अगस्त में जी-सैप 2.0 के तहत 50 हज़ार करोड़ रुपये की नगदी डालेगी भारतीय रिजर्व बैंक

न्यूज़ डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-सैप 2.0) के तहत 25,000-25,000 करोड़ रुपये की दो नीलामी का प्रस्ताव किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि दूसरे चरण के सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम के तहत 25 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की पहली खरीद 12 अगस्त को की जाएगी। वहीं सरकारी प्रतिभूतियों की दूसरी खरीद 26 अगस्त को होगी। आज मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। 

 

 

 

इस तरह इस महीने दो चरणों में 50,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद होगी। बांड प्रतिफल को स्थिर और व्यवस्थित रखने के प्रयास के तहत ऐसा किया जाएगा। आगे आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मांग बढ़ाने के लिए वेरिएबल रेट रिवर्स रेश्यो (VRRR) ऑक्शन करेंगे। इसके जरिए चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नीलामी होगी। जी-सेक 2.0 के जरिए बॉन्ड खरीद जारी रखेंगे। 

 

 

 

प्रत्येक प्रतिभूतियों की खरीद की मात्रा रिजर्व बैंक निर्धारित करेगा। साथ ही सकल राशि से कम राशि की बोलियां स्वीकार करने का और कारण दिए बिना संपूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी या सभी बोलियों का स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार रिजर्व बैंक के पास है।

 

 

 

ये है बोलियां प्रस्तुत करने का समय 

पात्र प्रतिभागियों को 12 अगस्त 2021 को सुबह 10:00 से 11:00 बजे के बीच भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में अपनी बोलियां प्रस्तुत करनी होगी। केवल सिस्टम विफलता की स्थिति में, भौतिक बोलियां स्वीकार की जाएंगी। इस तरह की भौतिक बोली रिजर्व बैंक की वेबसाइट से प्राप्त निर्धारित फॉर्म (https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewForms.aspx) में सुबह 11.00 बजे से पहले वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल; फोन नंबर: 022-22630982) को प्रस्तुत करना होगा। नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे और सफल प्रतिभागियों को 13 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे तक अपने एसजीएल खाते में प्रतिभूतियों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।

 

Comments are closed.