हिंसा का असर : अफगानिस्तान में पिछले तीन महीने में कुल 51 मीडिया कार्यालय हुए बंद

न्यूज़ डेस्क : अफगानिस्तान में पिछले तीन महीने से अधिक समय से जारी हिंसा में तेजी आने के चलते देश में कुल 51 मीडिया कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने टोलो न्यूज के हवाले से दी। यहां के सूचना मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि चार टीवी नेटवर्क समेत 16 मीडिया कार्यालय हेलमंड प्रांत में हैं और हालिया सप्ताहों में यहां पर काम बंद हो चुका है। 

 

 

 

उल्लेखनीय है कि जिन मीडिया कार्यालयों ने यहां काम बंद कर दिया है उनमें से छह से अधिक तालिबान के समर्थन में चले गए हैं और उन्हें तालिबानी गतिविधियों की आवाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये मीडिया संस्थान हेलमंड, कांधार, बदखशां, तखर, बगलान, समंगन, बल्ख, सार-ए-पुल, जॉजवां, फरयाब, नूरिस्तान और बदगिल में संचालित हो रहे थे।

 

 

 

अप्रैल से अफगानिस्तान में एक हजार से अधिक रिपोर्टर और मीडिया कर्मी अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। इनमें 150 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा पिछले दो महीनों में यहां जारी हिंसा के बीच दो पत्रकारों की मौत हुई है। इनमें भारतीय फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी का नाम भी शामिल है। अफगानिस्तान में चल रहा हिंसा का दौर पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

 

Comments are closed.