महिलओं को बच्चे जन्म देने से पहले 4000 रुपये और जन्म के बाद 12,000 रुपये दिए जाएंगे : शिवराज सिंह चौहान

न्यूज़ डेस्क : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले। उन्हें किताबें, छात्रावास में प्रवेश और भोजन मिले। उन्होंने आगे कहा कि कई महिलाएं कुपोषण की शिकार थीं और उनकी देखभाल करना भाजपा का कर्तव्य है। 4 साल पहले, हमने उनके खातों में 1000 रुपये डालने का फैसला किया ताकि वे स्वस्थ रह सकें। यह कांग्रेस के तहत रुक गया था।

 

 

 

सीएम शिवराज बोले, ‘संबल योजना के तहत, सभी गर्भवती महिलाओं को बच्चे और मां के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जन्म देने से पहले 4000 रुपये और जन्म के बाद 12,000 रुपये दिए जाएंगे।’

 

 

 

 प्रदेश की शिवराज सरकार कर्मचारियों को शासकीय सेवा में रहते हुए निजी काम या नौकरी का मौका देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कर्मचारी अधिकतम पांच साल की लंबी छुट्टी लेकर कोई भी काम कर सकेंगे। इस अवधि में उन्हें आधा वेतन भी मिलता रहेगा। इस व्यवस्था में उनकी वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। यह कवायद सरकार का खर्च कुछ कम करने के लिए की जा रही है। अभी राज्य सरकार करीब 60 हजार करोड़ रुपये सालाना वेतन-भत्तों पर खर्च कर रही है। हालांकि, शिक्षक, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस सहित ऐसे कई विभागों के कर्मचारी इसके दायरे में नहीं आएंगे, जिनकी सेवाएं अत्यावश्यक होती हैं।

 

Comments are closed.