इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ऑडी की शुरुआत – लांच की तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी – ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55
Û विकल्प विलास – सिर्फ एक नहीं बल्कि चुनने के लिए तीन एसयूवी
Û फुल साइज़ एसयूवी, षक्तिषाली, सक्षम, स्पोर्टी और रोज़ाना की ड्राइविंग के लिए व्यवहारिक
Û ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 डुअल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं जो 664 एनएम टॉर्क के साथ 300 किलोवाट की ताकत देती है। मात्र 5.7 सैकिंड में 0 से 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है
Û ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 एक बार रिचार्ज करने पर 359-484 किलोमीटर चल सकती हैं
Û क्वात्रो परमानेंट ऑल व्हील ड्राइव, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, अडेप्टिव एयर सस्पेंषन, 4 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरामिक सनरूफ – बतौर स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं
Û डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हैडलैम्प, ऐनिमेटिड प्रोजेक्षंस के साथ देष में पहली बार
Û 16 स्पीकर बैंग एंड ओलफसेन 3डी सराउंड साउंड सिस्टम
Û एयर क्वालिटी पैकेज में है एयर आयोनाइज़र और फ्रेगरेंस डिस्पेंसर
Û ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 के लिए 11 किलोवाट पोर्टेबल एसी होम चार्जर और 150 किलोवाट तक डीसी चार्जिंग में सक्षम
Û अगले कुछ महीनों में 75 प्रमुख षहरों में 100 चार्जर होंगे
Û 2021 में ग्राहकों को कार के साथ 11 किलोवाट पोर्टेबल चार्जर के अलावा कॉम्पलिमेंट्री वॉल बॉक्स चार्जर मिलेगा
Û चुनिंदा ऑडी इंडिया डीलरषिप 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से लैस होंगे
Û ऑडी ई-ट्रॉन ग्राहक 2021 के दौरान किसी भी ऑडी इंडिया डीलरषिप पर कॉम्पलिमेंट्री चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं
Û ओनरषिप पैकेज, जिनमें सब कुछ षामिल है- सर्विस प्लान 2 से 5 साल तक के लिए, 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और हाई वोल्टेज बैटरी वारंटी 8 साल अथवा 1,60,000 कि.मी. के लिए, ऐक्सटेंडेड वारंटी विकल्प 2$2 एवं 2$3 वर्षों के लिए, बैस्ट इन क्लास बाय बैक खरीद की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक और कॉम्पलिमेंट्री 5 वर्षीय रोड साइड असिस्टेंस
Û ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को ूूूण्ंनकपण्पद पर ऑनलाइन या नज़दीकी ऑडी इंडिया डीलरषिप पर बुक किया जा सकता है
मुंबई, जुलाई 2021ः जर्मनी लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की अपनी यात्रा में एक बड़ी छलांग लगाते हुए आज 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 को लांच किया। आगे और पीछे अतुलनीय डायनमिक इलेक्ट्रिक मोटरों से सषक्त ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक पूरी तरह एक नया ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती हैं। कीमतें इस प्रकार हैंः
इस लांच पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ’’आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि हम भारत में ई-ट्रॉॅन ब्रांड को लांच कर रहे हैं। ई-ट्रॉॅन ब्रांड के तहत हम सिर्फ एक नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच करते हुुए अपना इलेक्ट्रिफिकेषन सफर शुरु कर रहे हैं। ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 लक्जरी, षून्य उत्सर्जन, परफॉरमेंस और दैनिक उपयोगिता का उत्कृष्ट मेल हैं। इन तीन पेषकषों के साथ हमारे पास छोटे लेकिन बढ़ते लक्जरी एसयूवी स्पेस में हर किस्म के ग्राहक के लिए इलेक्ट्रिक वाहन है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाना आसान बने इसके लिए हम कई लाभ व पैकेज प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें आफ्टर-सेल्स, चार्जिंग और ओनरषिप षामिल हैं। इसेे एक कदम आगे ले जाने के लिए हम बैस्ट-इन-क्लास 3 वर्षीय बायबैक भी पेष कर रहे हैं। यह ऑडी इंडिया की इलेक्ट्रिक यात्रा की षुरुआत है और आपको जल्द ही हमारी अगली इलेक्ट्रिक वाहन पेषकष के बारे में भी सुनने को मिलेगा।’’
श्री ढिल्लों ने आगे कहा, ’’दुनिया भर में ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी हुई हैं। सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए स्पष्ट रोड मैप है बतौर ऑडी इंडिया हम इलेक्ट्रिक वाहनों का परिवेष विकसित करने के लिए समर्पित हैं। हमने ऐसे अनुबंध कर रखे हैं जो षुरु से अंत तक सभी पहलुओं को दायरे में लेते हैं जिसमें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने से लेकर ऐेंड-ऑफ-लाइफ बैटरी रिसाइकलिंग तक षामिल हैं। भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है और ऑडी इंडिया इसके लिए तैयार है।’’
इलेक्ट्रिफाइंग परफॉरमेंसः
Û ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में आगे और पीछे इलेक्ट्रिक मोटरें मिलकर 300 किलोवाट की ताकत पैदा करती हैं तथा ऑडी ई-ट्रॉन 50 में 230 किलोवाट की षक्ति उत्पन्न करती हैं।
Û ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 मात्र 5.7 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पकड़ लेती हैं जबकि ई-ट्रॉन 50 यह गति हासिल करने में 6.8 सैकिंड का समय लेती है।
Û पूरी तरह वेरियेबल क्वात्रो ड्राइव अधिकतम ट्रैक्षन के लिए सटीकता से चार पहियों के बीच ताकत को संतुलित करता है।
Û प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग दोनों गुणों से युक्त है- कम गति पर कम कोषिष और तेज गति पर आत्मविश्वास
Û ऐडजस्टेबल राइड हाइट के साथ अडेप्टिव एयर सस्पेंषन ई-ट्रॉॅन को सभी किस्म के माहौल के लिए उपयोगी बना देता है।
Û ऑडी ड्राइव सिलेक्ट ड्राइवर को सुविधा देता है की वह मात्र एक बटन दबा कर ई-ट्रॉन के चरित्र को बदल दे।
दक्षता
Û ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन 55 स्पोर्टबैक में 95 किलोवाट ऑवर लिथियम-आयौन बैटरी लगी है जो 359-484 किलोमीटर रेंज (ॅस्ज्च्) मुमकिन करती है; ई-ट्रॉन 50 में 71 किलोवाट ऑवर लिथियम-आयौन बैटरी है जिससे 264-379 किलोमीटर रेंज (ॅस्ज्च्) संभव हो पाती हैै।
Û सर्वोत्तम चार्जिंग विकल्प- 11 किलोवाट एसी और 150 किलोवाट डीसी तक
Û चार्जिंग फ्लैप्स दोनों तरफ लगी हैं ताकी पार्किंग में सुविधा रहे
Û चतुर रिकूपरैषन टेक्नोलॉजी से ई-ट्रॉन डिसेलरैषन होने पर ऊर्जा की वापसी करती है। षिफ्ट पैडल का इस्तेमाल करते हुए रिकूपरैषन के तीन स्तर मैनुअली ऐडजस्ट किए जा सकते हैं।
Û थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम बैटरी को बैस्ट परफॉरमेंस और लम्बी उम्र के लिए ईष्टतम तापमान पर बनाए रखता है।
सुरक्षा
Û हाई वोल्टेज बैटरी एक बंद ढांचे में रखी गई है ताकी किसी भी झटके से अधिकतम सुरक्षा मिले। आधार पर ऐल्युमीनियम प्लेट स्टोन चिप्स से होने वाली क्षति से ढाल देती है।
Û 8 एयरबैग दुर्घटना होने पर भीतर बैठे लोगों का बचाव करते हैं।
Û सीट बैल्ट बकल्स तुरंत पहुंच के लिए रोषन हो जाते हैं।
Û आपात ब्रेकिंग या हैंडलिंग ऑन द लिमिट के वक्त प्रिसेंस बेसिक निवारक रक्षात्मक उपाय चालू कर देता है। यह सिस्टम सीट बैल्ट को टाइट कर देगा, सीट पोजिषन को ऑप्टिमाइज़ करेगा और विंडो एवं सनरूफ को बंद कर देगा।
Û ई-ट्रॉन की मौजूदगी के बारे में पैदल चलने वालों को सतर्क करने के लिए बाहरी स्पीकर एक खास आवाज़ निकालते हैं।
फीचर्स
Û डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स ने अडेप्टिव लाइट डिस्ट्रिब्यूषन के लिए नई संभावनाएं खोली हैं और इसमें ऐंट्री व ऐक्ज़िट के दौरान 5 प्रिसैट ऐनिमेटेड प्रोजेक्षन मोड हैं।
Û पैनोरामिक ग्लास रूफ आकाष का स्पष्ट नज़ारा देती है।
Û लगेज एरिया तक आसान पहुंच के लिए जेस्चर कंट्रोल्ड बूट लिड
Û 31.24 सें.मी. पूरी तरह डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट ड्राइवर के लिए उपयोगी सभी सूचनाएं देता है।
Û हैड-अप डिस्प्ले फंक्षन ड्राइवर को सभी अहम जानकारियां सीधे दिखाता है।
Û एमएमआई टच रिस्पाँस के संग एमएमआई नैैविगेषन प्लस नैविगेषन और वाहन सैटिंग जैसे फीचर्स तक आसान पहुंच प्रदान करता है।
Û 16 स्पीकर, 750 वाट, बैंग एंड ओलफसेन ऑडियो सिस्टम, 3डी सराउंड साउंड के साथ स्टूडियो जैसी ऑडियो क्वालिटी देता है।
Û कॉन्टूर और ऐम्बियेंट लाइटिंग पैकेज आपको 30 रंगों के विकल्प देता है, मन मुताबिक चुन लीजिए
Û ऑडी फोन बॉक्स, वायरलैस चार्जिंग के साथ, आपके फोन को सफर के दौरान चार्ज किए रखता है।
Û एयर क्वालिटी पैकेज के साथ आराम से सांस लीजिए, इसमें दो खास खुषबुएं हैं।
Û 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल से भीतर बैठे मुसाफिर अपनी सुविधानुसार कूलिंग/हीटिंग को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं।
Û कस्टमाइज़ेबल व्यू के साथ 360 डिग्री कैमरा तंग जगह पर पार्किंग के तनाव से छुटकारा देता है।
ऐक्सटीरियर
Û ऑडी ई-ट्रॉन औैर ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक दोनों विषिष्ट हैं और भिन्न हैं – ऑडी ई-ट्रॉन एक फुरतीली, चौड़ी एसयूवी है जिसमें स्पष्ट सीधी रूफ है। ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक एक ऐथलेटिक एसयूवी है, मजबूत, ढलवां रूफलाइन के साथ।
Û चमकदार ऑडी सिंगलफ्रेम ग्रिल पर प्लेटिनम ग्रे की फिनिष है।
Û रंग – कैटालुनया रैड, फ्लोरेट सिल्वर, मायथोस ब्लैैक, ग्लेषियर व्हाइट, गैलेक्सी ब्ल्यू, नवारा ब्ल्यू, सियाम बीज, टायफून ग्रे। ऑडी ई-ट्रॉन में ये सभी रंग हैं तथा ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में प्लाज़्मा ब्ल्यू का अतिरिक्त षेड भी है।
Û पिछली लाइट्स निरंतर एलईडी धारियों के साथ – यह सुंदर खासियत आपकी ऑडी ई-ट्रॉन के आकार को पूर्णता देती है। कार के पिछले हिस्से में निरंतर एलईडी धारियां डिजाइन को ज्यादा डायनमिक बना देती हैं और आपकी कार देखने में और भी ज्यादा शानदार लगती है।
Û ऑरेंज ब्रेक कैलिपर हाई-वोल्टेज वायरों से प्रेरणा पाते हैं।
Û 50.8 सें.मी., 5 आर्म, ग्रेफाइट ग्रे, डायमंड टर्न्ड अलॉय व्हील जानदार दिखाई देते हैं।
इंटीरियर
Û इंटीरियर के लिए सर्वश्रेष्ठ रंग चुनें- ओकापी ब्राउन, ब्लैक और मदर ऑफ पियर बीज
Û चारों ओर लिपटा हुआ डैष पैनल कार के आर्क को नज़ाकत से अपने दायरे में लेता है, इंस्ट्रूमेंट पैनल को घेर लेता है और बड़े संतुलन से हुड को ऑडी वर्चुअल कॉकपिट के ऊपर एकीकृत कर देता है।
Û अनूठे ढंग से तराषा ट्विन-स्पोक लैदर स्टीयरिंग ऐसा है की आपको महसूस होगा की कार के पहिए आपके हाथों में हैं। ऐल्युमीनियम लुक के साथ इसका प्रोग्रेसिव और ऐक्सक्लूसिव डिजाइन निर्बाध ढंग से इंटीरियर के साथ एकाकार हो जाता है। षिफ्ट पैडल आपको रिकूपरैषन अवस्थाओं के बीच मैनुअली स्विच करने की सुविधा देता है।
Û जब बात कंपन और षोर की आती है तो ऑडी ई-ट्रॉन की बॉडी को आराम के लिए ऑप्टीमाइज़ किया गया है। साउंड ऐब्सॉर्बिंग और इंसुलेटिंग सामग्री पैसेंजर कम्पार्टमेंट में आवाज की घुसपैठ को घटा देती हैं जबकि उन्नत एयरोअकाउस्टिक बैकग्राउंड षोर को कम कर देते हैं।
ई-ट्रॉन हब और डिजिटलाइज़ेशन
Û ई-ट्रॉन हब ऑडी कनेक्ट ऐप पर उपलब्ध एक विषेष टैब है जो आपकी ऑडी ई-ट्रॉन के फंक्षन व फीचर्स की रेंज के बारे में आपका मार्गदर्षन करता है।
Û अपना नजदीकी चार्जिंग स्टेशन पता करने से लेकर अपनी कार को बेहतर जानने तक, ई-ट्रॉन हब अंतहीन संभावनाओं से भरपूर है।
Û ऑडी ई-ट्रॉन हब माय ऑडी कनेक्ट ऐेप्लीकेषन और ऑडी डॉट इन पर उपलब्ध है।
Û खरीदने में आसानी- ई-ट्रॉन हब के तहत ऑडी मोबिलिटी चैक का इस्तेमाल करते हुए अपने घर या दफ्तर से एक सर्वे रिक्वेस्ट जमा करें और अपनी लोकेशन के लिए सबसे अच्छा चार्जर पता करने में मदद पाएं।
Û सेविंग कैल्कुलेटर -इस टूल की मदद से पर्यावरण पर अपनी कार के असर का परिमाण निर्धारित करें।
Û रेंज कैल्कुलेटर के साथ अपने सफर की योजना बनाना सीखें।
Û चार्जिंग नेटवर्क – डिजिटल मैप पर अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेषन का पता करने में मदद पाएं।
Û चार्जिंग टाइम कैल्कुलेटर – उपलब्ध चार्जर की क्षमता के आधार पर आपकी कार को चार्ज होने में कितना समय लगेगा इसका सटीक अंदाजा पाएं।
Û सुविधा – माय ऑडी कनेक्ट ऐेप पर ऑडी ई-ट्रॉन के लिए एक क्लिक पर समर्पित रोड साइड असिस्टेंस और समर्पित वॉट्सऐप हैैल्पलाइन
Û चार्जर नियर मी- ऑडी इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक ’माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप पर उन सभी चार्जिंग स्टेषनों के बारे में मालूमात कर सकते हैं जो ऑडी ई-ट्रॉन के लिए उपयुक्त हैं। इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाया जाए और इसका विस्तार हो इस नजरिए के साथ यह टूल ऑडी इंडिया ब्रांड वैैबसाइट तथा ऐप पर उपलब्ध कराया जा रहा है, किसी भी इलेक्ट्रिक कार का प्रयोक्ता इसका उपयोग कर सकता है।
Û ऑडी षॉप – ग्राहक ऐक्सक्लूसिव ऑडी ई-ट्रॉन ब्रांडेड ऐक्सैसरीज़, मर्चेंडाइज़ और अतिरिक्त वॉल-बॉक्स चार्जर ऑडी शॉप से खरीद सकते हैं।
चार्जिंग लाभ
Û ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 ग्राहक वर्ष 2021 के दौरान एक कॉम्पलीमेंट्री वॉल बॉक्स एसी चार्जर प्राप्त करेंगे, 11 किलोवाट का चार्जर बतौर स्टैंडर्ड कार के साथ मिलेगा – इस सैगमेंट में यह पहली पेषकष है।
Û शुरुआती ग्राहक 2021 के दौरान किसी भी ऑॅडी इंडिया डीलरषिप (जो चार्जिंग सुविधा से युक्त हो) पर कॉम्पलीमेंट्री चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं।
Û प्रमुख ऑडी इंडिया डीलरशिप चरणबद्ध तरीके से 50 किलोवाट फास्ट चार्जर से लैस बनाए जाएंगे।
Û ऑडी डीलर, लागत पर, अपनी चार्जिंग सुविधाएं अन्य ब्रांडों की इलेक्ट्रिक कारों के लिए प्रस्तुत करेंगे।
Û ऑडी ई-ट्रॉन ग्राहक ’माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप के ’चार्जर्स नियर मी’ सेक्षन पर सभी योग्य चार्जिंग स्टेषनों को आसानी से तलाश सकेंगे।
Û इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहित करने के लिए ऑडी इंडिया भारत के सभी इलेक्ट्रिक कार प्रयोक्ताओं को ’माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप और ऑडी इंडिया वैबसाइट के ’चार्जर्स नियर मी’ सेक्शन तक खुली पहुंच प्रदान करेगी।
Û ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 – इस मायने में खास हैं की इनके दोनों तरफ चार्जिंग पोर्ट हैं जो पार्किंग के वक्त सुविधा देते हैं।
Û ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में 11 किलोवाट तक की एसी चार्जिंग तथा 150 किलोवाट तक की डीसी चार्जिंग है जबकि ऑडी ई-ट्रॉन 50 में एसी चार्जिंग 11 किलोवाट तक तथा डीसी चार्जिंग 120 किलोवाट तक है।
Û देश के 75 प्रमुख शहरों में 100 से अधिक चार्जर इंस्टॉल किए जाएंगे।
Û देषव्यापी चार्जिंग नेटवर्क का विवरण ’माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप औैर ऑडी इंडिया वैबसाइट पर उपलब्ध है।
सर्विस की पेषकष
Û ओनरषिप के अनुभव को निर्बाध बनाने के लिए 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के सर्विस प्लान उपलब्ध हैं।
Û दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और हाई वोल्टेज बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो, तक की वारंटी।
Û ऐक्सटेंडेड वारंटी के विकल्प 2$2 वर्ष या 2$3 वर्ष तक उपलब्ध हैं।
Û कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस प्लान सर्विस की लागत और ब्रेक्स, सस्पेंषन के पीरियॉडिक मेन्टिनेंस को कवर करते हैं तथा ऐक्सटेंडेड वारंटी 4 साल या 5 साल की अवधि के लिए हैं जो की ग्राहक द्वारा चुनी गई स्कीम पर उपलब्ध होगा।
Û बैस्ट-इन-क्लास बायबैक, खरीद की तारीख से लेकर तीन वर्ष की अवधि तक
Û कॉम्पलिमेंट्री 5 साल का रोड साइड असिस्टेंस
Û ऑडी द्वारा प्रषिक्षित व प्रमाणित मैनपावर पूरे ऑडी नेटवर्क में सक्षम सेल्स और आफ्टर सेल्स सेवाएं देगी।
Comments are closed.