मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. का प्रबंधन अब अडाणी के हाथ, जीवीके समूह हुई बाहर

न्यूज़ डेस्क : अडाणी एंटरप्राइजेस लि. के पूर्ण: स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (AAHL) ने अब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.(एमआईएएल) का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया। अब तक इस एयरपोर्ट का संचालन जीवीके समूह द्वारा किया जाता था। 

 

 

 

मंगलवार को हुई एमआईएएल के निदेशक मंडल की बैठक में प्रबंधन एएएचएल को सौंपने का निर्णय लिया गया। इसे भारत सरकार, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (सिडको) व महाराष्ट्र सरकार की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। 

 

 

मुंबई एयरपोर्ट यात्री और कार्गो यातायात दोनों दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। अपने प्रबंधन और विकास पोर्टफोलियो में आठ हवाई अड्डों के साथ, एएएचएल अब भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा अधोसंरचना कंपनी बन गई है। यह 25 प्रतिशत हवाई अड्डों का प्रबंधन करेगी। एमआईएएल के जुड़ने के बाद एएएचएल अब भारत के 33 फीसदी एयर कार्गो ट्रैफिक को भी नियंत्रित करेगी। 

 

 

 

एएएचएल अगले महीने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण शुरू करेगी। अगले 90 दिनों में वित्तीय समापन पूरा हो जाएगा और 2024 में नया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चालू हो जाएगा। एएएचएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दुनिया एक अभूतपूर्व संकट से बाहर निकल रही है, भारत और बाकी दुनिया में महामारी के बाद की हवाई यात्रा की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को उम्मीद है कि 2022 तक वैश्विक यात्री यातायात पूर्व-कोविड स्तर के 88% तक और 2023 में पूर्व-कोविड स्तर से अधिक हो जाएगा।

 

Comments are closed.