जेपी नड्डा और मोदी ने की पार्टी के सचिवों के साथ बैठक, संगठन से बीएल संतोष भी रहे मौजूद

न्यूज़ डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की। जानकारी के अनुसार यह बैठक करीब एक घंटे तक चली।  बता दें कि नड्डा का 12 जुलाई से संगठन की बैठक के लिए दो दिवसीय गोवा दौरा रद्द हो गया है।

 

 

वहीं, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ एक बैठक की थी। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित हुई और इसमें जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। इस बैठक में भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष समेत अधिकतर राष्ट्रीय सचिव मौजूद थे।

 

 

 

इससे पहले पिछले महीने भी प्रधानमंत्री ने इसी तरह की बैठकें पार्टी के महासचिवों और पार्टी की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों साथ की थी। दोनों बैठकें करीब पांच घंटे चली थीं। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक मुद्दों के साथ हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई थी।

 

Comments are closed.