शरद पवार ने किया उत्तर प्रदेश आबादी नियंत्रण नीति का समर्थन, कहा – यह देश की बेहतरी के लिए

न्यूज़ डेस्क : विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में आबादी नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने नई नीति घोषित की है। वहीं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भी इस मौके पर बयान जारी कर देश की आबादी नियंत्रित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इसी से देश की बेहतरी होगी। 

 

 

 

यूपी सरकार की नई जनसंख्या नीति से देशभर में बढ़ती आबादी पर काबू पाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पर बहस छिड़ गई है। ऐसे में राकांपा प्रमुख पवार के बयान ने इस और बल दिया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था, बेहतर रहन-सहन और पर्यावरण संतुलन के लिए आबादी पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। पवार के बयान से लगता है कि अन्य दल भी इस मामले में आवाज मुखर कर सकते हैं।

 

 

 

प्रत्येक नागरिक आबादी नियंत्रण में योगदान दे

पवार ने बयान जारी कर कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर देश के प्रत्येक नागरिक को यह शपथ लेनी चाहिए कि वह जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान देगा। बेहतर देश और बेहतर जनजीवन के लिए यह बहुत ही जरूरी है। 

 

 

यूपी के सीएम योगी ने नई नीति जारी की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई जनसंख्या नीति 2021-30 जारी कर दी है। सीएम योगी ने पूरी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई है। सीएम योगी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा है। यूपी में जारी नीति समस्या का समाधान करेगी। इसमें हर तबके का ध्यान रखा गया है। सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास जरूरी हैं। कई दशकों से बढ़ती जनसंख्या पर चर्चा हो रही है। पिछले चार दशकों से इस पर चर्चा चल रही है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है। सबसे पहला कार्य जागरूकता का है। इसी से लक्ष्य हासिल होगा।

 

 

 

सीएम योगी ने कहा कि जहां जनसख्मया नीति लागू वहां अच्छे परिणाम दिखे। जनसंखया नियंत्रण का मकसद प्रदेश में खुशहाली लानी है। नई जनसंख्या नीति में हर वर्ग का ध्यना रखा गया है।आबादी के हिसाब से यूपी सबसे बड़ा राज्य है। योगी ने कहा कि दो बच्चों के बीच उचित अंतराल नहीं होगा तो उसके पोषण पर असर पड़ेगा। यूपी में प्रजनन दर घटाने की जरूरत है। हर तबके को इसके साथ जोड़ना पड़ेगा, तभी यह सफल हो पाएगा। समाज को जागरूक करने की कोशिश होगी। 

 

 

 

नागपुर: देवेंद्र फडणवीस ने भी किया समर्थन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी रविवार को वर्ष 2021-2030 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति का स्वागत किया और कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो पूरे देश में इस तरह का कानून लागू किया जाना चाहिए। नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।

 

 

 

भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे राज्यों में इस तरह का कानून लागू किया जाना चाहिए, जहां ‘जनसंख्या विस्फोट’ जैसे हालात हैं। फडणवीस ने कहा कि मैं समझता हूं कि अगर जरूरत पड़ती है तो पूरे देश के लिए इस तरह का कानून बनाया जाना चाहिए। हम इसे चीन की तरह लागू नहीं करना चाहते, लेकिन हमें जनसंख्या नियंत्रण करने की आवश्यकता है। हम एक लोकतंत्र में रहते हैं और अगर हम इस तरह का कानून प्रोत्साहनों के जरिए लागू करते हैं तो हम निश्चित तौर पर अपनी जनसंख्या को काबू कर सकते हैं।

 

Comments are closed.