न्यूज़ डेस्क : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने दिवंगत पिता द्वारा परिकल्पित ‘राजन्ना राज्यम’ का वादा करते हुए वाईएस शर्मिला ने कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का मुख्य एजेंडा कल्याण, आत्म समृद्धि और गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर आधारित होगा। एक निजी सभागार में यहां पार्टी के एजेंडे और झंडे का अनावरण करते हुए शर्मिला ने कहा कि वह आज से 100वें दिन राज्य की पदयात्रा शुरू करेंगी ताकि लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जान और समझ सकें।
वाईएस शर्मिला ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच कृष्णा नदी के जल विवाद पर उन्होंने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों को साथ बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए। इसके साथ ही भाजपा और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों के बीच मिलीभगत चल रही है।
इससे पहले दिन में उन्होंने अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी की जयंती पर आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के इदुपुलापाया में उनकी समाधि पर श्रद्धांजिल अर्पित की। अपनी बेटी के लिए आशीर्वाद मांगते हुए राजशेखर रेड्डी की पत्नी विजयम्मा ने कहा कि शर्मिला और जगन दो अलग-अलग क्षेत्रों के हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं। पार्टी के गठन पर भाजपा तेलंगाना के प्रमुख के कृष्णा सागर राव ने कहा कि यह एक नई फिल्म के ऑडियो रिलीज कार्यक्रम से ज्यादा कुछ नहीं है।
Comments are closed.