माकन का केजरीवाल पर हमला-केंद्र सेे लड़ने के लिए विशेष सत्र बुलाती है AAP सरकार

नई दिल्ली । दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बार-बार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंंत्री अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार विधानसभा का विशेष सत्र दिल्ली के लोगों की समस्या हल करने के लिए नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से लड़ाई करने के लिए बुलाती है।

उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2014 में ही गेस्ट टीचरों को नियमित करने की फाइल साइन कर दी थी। दोबारा सरकार बनते ही उन्हें नियमित कर दिया जाएगा। आजतक उन्हें नियमित नहीं किया गया। अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिर से उन्हें आश्वासन दे रहे हैं।

News Source: jagran.com

Comments are closed.