न्यूज़ डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक हो गए हैं। आज भले ही दिलीप साहब दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन वो अपनी दमदार शख्सियत और बेहतरीन अभिनय को लेकर हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे। ये उनकी जादुई शख्सियत ही है, जो सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेता, सभी लगातार अपना दुख जता रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। राहुल गांधी ने लिखा- दिलीप कुमार ने भारतीय सिनेमा के लिए जो किया है, उसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। इस मुश्किल घड़ी में कई लोग सायरा को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं।
ऐसे में उनके अंतिम दर्शन को यादगार बनाने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने खास निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुई थी। सामने आई अंतिम यात्रा की तस्वीरों में दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा दिखाई दिया, उनके आस-पास अभिनेता की आखिरी झलक देखने को मीडिया और फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।
दिलीप कुमार के गम में डूबीं उनकी पत्नी सायरा बानो की तस्वीर भी सामने आई है। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था लेकिन उनकी आंखों से दर्द साफ झलकर रहा था। पति को खो देने के गम लिए सायरा बानो खुद को किसी तरह संभालते हुए सारी जिम्मेदारियां पूरी करती नजर आ रही थीं।
बुधवार शाम करीब 5 बजे सांताक्रूज कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले खार स्थित उनके घर पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई थी। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर एम्बुलेंस से सांताक्रूज कब्रिस्तान ले जाया गया था।
पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस पर सवार करने से पहले और कब्रिस्तान में मिट्टी देने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी कब्रिस्तान पहुंची थीं।
घर के अंदर से जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें शाहरुख खान रोती-बिलखती सायरा को सहारा देते दिखे। दिलीप कुमार और सायरा बानो, शाहरुख खान को अपने बेटे की तरह मानते थे।
Comments are closed.