भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इन तारीखों को होगी गोवा में, भाग लेने के लिए एंट्रीज शुरू

न्यूज़ डेस्क : सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के लिए नियमों के साथ-साथ पोस्टर का विमोचन कर दिया है। यह फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर 2021 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। बता दें, इसके प्रतिस्पर्धी खंड में भाग लेने के लिए एंट्रीज भी शुरू हो गई हैं। जो कि 31 अगस्त 2021 तक जमा करवाई जा सकेंगी। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है। जनवरी 2021 में इसके 51वें संस्करण की शानदार सफलता को देखते हुए आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

 

 

 

इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा। IFFI को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान कुछ बेहतरीन फिल्मों को सराहा जाता है और भारत एवं दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं।

 

 

 

 

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बीते साल 20 से 28 नवंबर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल को टाल दिया गया था। जिसके बाद इसका आयोजन इसी साल जनवरी के महीने में किया गया। 16 जनवरी से 24 जनवरी तक ये महोत्सव चला था। भारतीय सिनेमा के दिग्गज सत्यजीत रे की जन्मशती के अवसर पर इस बार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का फिल्म महोत्सव निदेशालय आईएफएफआई में एक विशेष पूर्वावलोकन के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इसके अलावा इस महान शख्सियत की विरासत को सराहते हुए ‘सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ को इसी वर्ष से प्रदान करना शुरू किया गया है, जिसे हर साल आईएफएफआई में प्रदान किया जाएगा।

 

 

 

Comments are closed.