उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने लिया शपथ

न्यूज़ डेस्क : उत्तराखंड को आज प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री मिल गए हैं। खटीमा सीट के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही धामी कैबिनेट में सभी पुराने मंत्रियों को शामिल किया गया है। सभी 11 मंत्रियों को भी आज सीएम के साथ शपथ दिलाई गई। बता दें कि पहले वे शनिवार को ही शपथ लेने वाले थे, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। 

 

 

 

 

धामी के नाम की घोषणा करके भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर सियासी पंडितों को चौंका दिया। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में गिने जा रहे दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धनसिंह रावत समेत कई बड़े नाम निर्णायक क्षण में पिछड़ गए। 

 

 

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम करेगी पार्टी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं उनके मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं। कोविड ने उनकी आजीविका को प्रभावित किया है। हम उनके लिए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और राज्य में रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कठिनाइयां हैं लेकिन राज्य में पर्यटन और चार धाम यात्रा को फिर से शुरू करना हमारे लिए जरूरी आवश्यक है। मैं उम्र में छोटा हूं। पार्टी में हर कोई अनुभवी है। पार्टी ने मुझे यह अवसर दिया है। इसलिए यह मेरा कर्तव्य है कि मैं छोटे और पुराने सदस्यों को एक साथ रखूं और पार्टी और राज्य के काम को आगे बढ़ाऊं। कहा कि जिस पार्टी ने मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा के लिए चुना है, उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। 

 

 

 

ये हैं धामी के 11 मंत्री

कैबिनेट में सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, अरविंद पांडेय, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, धनसिंह रावत, स्वामी यतीश्वरा नंद को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

 

 

 

कैबिनेट की पहली बैठक

सीएम पद की शपथ लेते ही पुष्कर सिंह धामी एक्शन में नजर आए। उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई। रात आठ बजे से बैठक शुरू हो गई है।

 

 

Comments are closed.