न्यूज़ डेस्क : दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोरोना के नए व ऐसे टीके ला रही है, जो सुई मुक्त होंगे। इन्हें लगाने के लिए कंपनी एक एप्लीकेटर लेकर आ रही है। इन्हें कंपनी ने फार्माजेट के साथ विकसित किया है। जायडस का टीका डेल्टा व अन्य उन सभी वैरिएंट के लिए कारगर होगा, चिंताजनक हैं।
बता दें, कंपनी बच्चों के लिए यह खास वैक्सीन बना रही है। चूंकि बच्चों को सुई से भय लगता है, इसलिए कंपनी ने इसे लगाने का खास इंतजाम किया है। जायडस इस साल के अंत तक पांच करोड़ टीके बाजार में जारी कर सकती है। ये डीएनए वैक्सीन है और कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ प्रभावकारी है। जायडस की इस वैक्सीन को लेकर अप्रैल व जून में किए गए अध्ययन में पाया गया कि यह वैक्सीन लक्षण युक्त मरीजों में 66 फीसदी प्रभावी पाई गई है। जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने बताया कि इसकी तीसरी खुराक लेने के बाद गंभीर या मध्यम लक्षण वाले मरीजों में से किसी की मौत नहीं हुई।
डेल्टा वैरिएंट पर भी असरकारक
कंपनी ने दावा किया है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजों के अनुसार यह घातक माने जा रहे डेल्टा वैरिएंट पर भी असरकारक है। इसका अध्ययन देश के 50 क्लिनिक में किया गया था। कंपनी के एमडी पटेल ने बताया कि 12 साल से ज्यादा उम्र के 1000 बच्चों पर टीके का परीक्षण किया गया। इस वैक्सीन को सुरक्षित व सहन करने योग्य पाया गया है। परीक्षण दो अलग अलग तरह से किए गए। एक तरह का परीक्षण में दो डोज के हिसाब से और दूसरा तीन डोज के हिसाब से किया गया।
मंजूरी के 45 से 60 दिन में लांच करेंगे
जायडस के एमडी पटेल ने बताया कि कंपनी 10 से 12 करोड़ डोज सालाना तैयार करेगी। कंपनी का नया संयंत्र जुलाई में चालू हो रहा है। इस साल के अंत तक कंपनी पांच करोड़ डोज जारी कर सकती है। उन्होंने कहा कि कंपनी दवा नियामक से मंजूरी मिलने के 45 से 60 दिनों के भीतर वैक्सीन बाजार में लांच कर देगी।
Comments are closed.