गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना टीकाकरण संबंधित दिशानिर्देश जल्द होंगे जारी : डॉ. वीके पॉल

न्यूज़ डेस्क : देश में कोरोना टीकाकरण के बीच नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बड़ी जानकारी दी है। डॉ. पॉल ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में गर्भवती महिलाओं के लिए दिशानिर्देश बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए टीका सुरक्षित है और स्वास्थ्य मंत्रालय इसकी आगे की जांच कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने देश में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से संबंधित जानकारी भी दी है उन्होंने कहा कि देश में अब तक इसके 51 मामले सामने आए हैं और 12 राज्य इससे प्रभावित हुए हैं।  

 

 

 

 

अमेरिकी वैक्सीन कंपनी ‘मॉर्डना’ को डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी : डॉ. पॉल

अमेरिकी वैक्सीन कंपनी ‘मॉर्डना’ को डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी भी नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। पॉल ने कहा कि मॉडर्ना के आने के बाद अब देश में कुल चार टीके हो गए हैं। बता दें कि कोवाक्सिन, कोविशील्ड, स्पुतनिक को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।  इसके अलावा डीसीजीआई ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को भारत में मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी दे दी। सिप्ला ने एक दिन पहले ही अमेरिकी वैक्सीन के भारत में आयात और उसकी मार्केटिंग की अनुमति मांगी थी।

 

Comments are closed.