न्यूज़ डेस्क : अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की भारी छूट वाली सेल पर सरकार कोई रोक नहीं लगाएगी। उपभोक्ता मंत्रालय ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए बड़ी छूट वाली सेल जारी रहेगी।
मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव निधि खरे ने कहा, ई-कॉमर्स कंपनियों इन सेल का सबसे ज्यादा लाभ ग्राहकों को मिलता है। लिहाजा इस पर कोई रोक नहीं लगाई जाएंगी। हालांकि, इसकी आड़ में खेल करने वाली फर्जी कंपनियों पर और सख्ती करने के लिए नए मसौदे में कई प्रावधान जोड़े गए हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ई-कॉमर्स नियमों में बदलाव कर कंपनियों की ओर से दी जाने वाली भारी छूट व बाजार नियमों के विरुद्ध बिक्री पर लगाम लगाएगी और फ्लैश सेल बंद कर दिया जाएगा। अब सरकार ने साफ किया है कि नया मसौदा ई-कॉमर्स पोर्टल की कारोबारी गतिविधियों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाएगा। अगर उपभोक्ता किसी मामले में शिकायत करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए मसौदे पर 6 जुलाई तक सुझाव मांग गए हैं।
Comments are closed.