ऊबर ने इंदौर सहित 12 शहरों में ऑन-डिमांड ऑक्सीजन  कंसन्ट्रेटर्स उपलब्ध कराने के लिए एएमटीजैड के साथ साझेदारी की

इंदौर,  जून, 2021। देश में ऑक्सीजन  की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आज ऊबर ने इंदौर सहित 12 शहरों में नागरिकों को जीवनरक्षक ऑक्सीजन  कंसन्ट्रेटर्स की ऑन-डिमांड रेंटल डिलीवरी सेवा प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश मेडटेक ज़ोन लिमिटेड (एएमटीजैड) के साथ साझेदारी की घोषणा की। 

 

 

 

होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पाज़िटिव मरीज ओ2होम ऐप द्वारा ऑक्सीजन   कंसन्ट्रेटर्स 300 रु. से 400 रु. प्रतिदिन के किफायती मूल्य में किराए पर ले सकते हैं। ऊबर की निशुल्क मोबिलिटी सपोर्ट द्वारा लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए इन ऑक्सीजन   कंसन्ट्रेटर्स की सुविधाजनक, तीव्र एवं सुरक्षित डोर स्टेप डिलीवरी संभव हो सकेगी।

 

 

 

यह सेवा 12 भारतीय शहरों, इंदौर, विशाखापट्नम, लखनऊ, हैदराबाद, कोयम्बटूर, गुवाहाटी, नागपुर, भुवनेश्वर, बैंगलुरू, पुणे, जयपुर और रायपुर आदि शहरों में उपलब्ध है। इस साझेदारी द्वारा ऊबर के 90 से ज्यादा शहरों में कार्यशील विस्तृत मोबिलिटी नेटवर्क का इस्तेमाल कर दर्जनों अन्य शहरों में इस सेवा का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

 

 

 

एएमटीज़ैड को दी गई ये निशुल्क राइड इस चुनौतीपूर्ण समय में ऊबर के प्लेटफार्म पर ड्राइवर्स के लिए आय के अवसर बढ़ाने में मदद करेंगी।

 

 

 

इस अभियान के बारे में, माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए क्षमता स्थापित कर सामूहिक रूप से कोविड-19 महामारी को हराना है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंद की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है। ऊबर के विस्तृत मोबिलिटी नेटवर्क के साथ किफायती मूल्य में ऑक्सीजन   कंसन्ट्रेटर्स प्रदान करने के लिए एएमटीज़ैड का यह अभियान हर घर तक तीव्रता व प्रभावी तरीके से ऑक्सीजन   सपोर्ट सुनिश्चित करेगा। मैं ऊबर, एएमटीजैड एवं इस साझेदारी में शामिल सभी अंशधारकों को धन्यवाद देता हूँ। ये लोग देश के लिए गौरव का स्रोत हैं और प्रदर्शित करते हैं कि जरूरत के वक्त किस प्रकार जन एवं निजी कंपनियां मिलकर काम कर रहे हैं।’’

 

 

 

डाॅक्टर जितेंद्र शर्मा, फाउंडर सीईओ एवं एमडी, एएमटीजैड ने कहा, ‘‘अनेक मेडिकल डिवाइसेस के साथ, एएमटीजैड ऑक्सीजन   कंसन्ट्रेटर्स का भी उत्पादन करता है, लेकिन कुछ दिनों के इस्तेमाल के लिए इन्हें खरीदना आम लोगों के लिए काफी महंगा सौदा है। भारत व्यापी किफायती ऑक्सीजन   कंसन्ट्रेटर रेंटल प्रोग्राम ओ2होम एक अभिनव सेवा है, जिसमें इस साझेदारी की अतुलनीय शक्ति जरूरतमंद लोगों को किफायती मूल्य में ऑक्सीजन   कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराएगी।’’

 

 

 

इस साझेदारी के बारे में, प्रभजीत सिंह, प्रेसिडेंट, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमें इस जीवनरक्षक अभियान के लिए एएमटीजैड के साथ साझेदारी करने की खुशी है। हमारे प्रयास कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेंगे और देश को विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार करेंगे। महामारी की शुरुआत से ही हमने अपने समुदायों को ‘‘रुमूवव्हाटमैटर्स’ के तहत मदद की है और हम अपने मोबिलिटी नेटवर्क का इस्तेमाल कर भारत में स्वास्थ्य सेवा के ढांचे को मजबूत करते रहेंगे और फिर से सामान्य जिंदगी बहाल करने में सहयोग देंगे।’’

 

 

 

समुदायों को दूसरी लहर से उबरने में मदद करने की प्रतिबद्धता के साथ ऊबर ने ऑक्सीजन   सिलेंडर, कंसन्ट्रेटर्स, वैंटिलेटर्स एवं अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण के परिवहन तथा अन्य आपात कोविड राहत कार्यक्रमों के लिए काम कर रही एनजीओ का सहयोग करने के लिए हाल ही में 3.65 करोड़ रु. के निशुल्क राइड पैकेज की घोषणा की।

Comments are closed.