न्यूज़ डेस्क : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 10 लाख टीके लगाए जाने का ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि योग दिवस के मौके पर सोमवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जाएगा। प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से यह दूसरा प्रयास है, जब टीकाकरण में तेजी के लिए इस तरह का अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम हो रहा है और ऐसे में यह अभियान उससे जंग में और अहम साबित हो सकता है।
चौहान ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश होगी कि एक ही दिन में प्रदेश में 10 लाख टीके लग जाएं। चौहान ने कहा, ‘हमने कल वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू करने का फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के 7,000 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 10 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा।’ कोरोना की पहली और दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहे मध्य प्रदेश में मामले अब कम हो रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में 100 नए केस मिले हैं, जबकि 30 लोगों की इसके चलते मौत हुई है। अब तक राज्य में कोरोना के चलते 8,737 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.