‘द हैप्पी आवर‘ में आपके पसंदीदा सितारों के हंसी-मजाक भरे पलों के साथ आपको खूब गुदगुदाएगा ज़ी टीवी!

न्यूज़ डेस्क : पिछले तीन दशकों से ज़ी टीवी टेलीविजन के कार्यक्रमों को नए-नए आयाम देने में सबसे आगे रहा है। यहां तक कि महामारी के दौरान भी, जहां हम सब अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं, वहीं ज़ी टीवी मनोरंजन के जरूरी डोज़ के साथ अपने दर्शकों को रोजमर्रा की उलझनों से बाहर लाने में मदद कर रहा है। अब जून के अंत में शुरू हो रहे अपने नए नॉन-फिक्शन शो के साथ यह चैनल खुशियां फैलाने और सभी को निराशा से बाहर लाने के लिए एक अनोखा प्रयास कर रहा है। इसमें देश के पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के हंसी-मजाक भरे पलों का जश्न मनाया जाएगा। ‘द हैप्पी आवर‘ नाम के इस शो का प्रसारण हर रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा।

 

 

 

‘द हैप्पी आवर‘ में दर्शकों के वीकेंड को पूरे एक घंटे की जबर्दस्त मस्ती से सराबोर करते हुए साल 2010 से प्रसारित किए गए ज़ी टीवी के कई नॉन-फिक्शन शोज़ में आने वाले सबसे बड़े बॉलीवुड सितारों की मस्ती-मजाक और शरारत से भरे हल्के-फुल्के पल शामिल होेंगे। चाहे सारेगामापा में सलमान खान और अक्षय कुमार की शरारतें हों, या डांस इंडिया डांस में अपने आइकॉनिक स्टेप्स पर गोविंदा का डांस हो, ऐसे हर एक पलों के बाद इन हस्तियों की दिलचस्प टिप्पणियां यकीनन आपको गुदगुदा देंगी। जहां ये सभी मजेदार फ्लैशबैक पल हमें मनोरंजन से भरपूर यादों की गलियों में ले जाएंगे, वहीं पाॅपुलर टेलीविजन एक्टर और होस्ट विघ्नेश पांडे के साथ इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ सीजन 3 की विजेता दीपाली बोरकर और कंटेस्टेंट गर्वित पारीक इस अनोखे शो के होस्ट्स के रूप में अपने प्यारे और चुटीले अंदाज में जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर लेकर आएंगे।

 

 

 

ये उत्साही तिकड़ी अपनी ड्रामेबाजी का भरपूर इस्तेमाल करती नजर आएगी, जहां वे मशहूर किरदारों के अलग-अलग अवतार लेकर अपने प्यारे कारनामों से सबका मन मोह लेंगे। असल में यही तीनों उन मजेदार फ्लैशबैक पलों को एक कड़ी में पिरोएंगे और ‘द हैप्पी आवर‘ शो में इसे एक गुदगुदाने वाली कहानी के रूप में प्रस्तुत करेंगे।

 

 

 

इस शो को होस्ट करने को लेकर उत्साहित विघ्नेश पांडे कहते हैं, ‘‘एक साल के बाद टेलीविजन पर वापसी करना बड़ा रोमांचक है और ऐसे में ‘द हैप्पी आवर‘ से बेहतर वापसी भला और क्या हो सकती थी! यह एक ऐसा शो है, जो निश्चित रूप से इस मुश्किल घड़ी में खुशी और उत्साह फैलाएगा। यह बहुत अनोखा शो है, जो मुझे सिर्फ तरह-तरह की आवाजें निकालने वाले कलाकार (वेंट्रिलाॅक्विस्ट) होने की बजाय कुछ गैग्स एक्ट्स के लिए अलग-अलग किरदार निभाने का मौका भी देगा। मैं एक बार फिर ज़ी टीवी पर अपने को-होस्ट गर्वित और दीपाली के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं। हम सभी ने इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ 3 में उनकी काबिलियत देखी है। गर्वित एक डायनामाइट हैं और दीपाली एक्सप्रेशन की प्रिंसेस हैं। असल में हमने साथ मिलकर ‘द हैप्पी आवर‘ के लिए कुछ रिहर्सल भी की हैं और यह बड़ा मजेदार था। हालांकि हम एक दूसरे से वर्चुअल रूप से जुड़े, लेकिन मुझे कहना होगा कि हम लोग बहुत अच्छी तरह से घुलमिल गए। उनके साथ काम करना बड़ा मस्ती भरा रहा।‘‘

 

 

 

 

दीपाली बोरकर ने आगे कहा, ‘‘मैंने पहले ज़ी टीवी के ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स के साथ-साथ सारेगामापा को भी होस्ट किया है, लेकिन यह बिल्कुल अलग शो है और मुझे वाकई इसका इंतजार है। असल में गर्वित और मैंने पहले भी साथ काम किया है और चूंकि हम दोनों के बीच बढ़िया रिश्ता है, तो इससे हमें बेहतर काम करने में मदद मिली। इसमें विघ्नेश भैया का साथ भी मजेदार रहा और उन्होंने अब तक हमारा बहुत मार्गदर्शन किया है। मैंने कई शोज़ में जय भानुशाली, रित्विक धनजानी और मनीष पॉल जैसे इंडस्ट्री के टैलेंटेड होस्ट्स को बहुत करीब से देखा, जिससे मुझे एक बेहतर होस्ट बनने में बहुत मदद मिली। मुझे उम्मीद है कि मैं ‘द हैप्पी आवर‘ शो में अलग-अलग किरदार निभाकर सभी का मनोरंजन कर सकती हूं।‘‘

 

 

गर्वित पारीक ने कहा, ‘‘मैं बता नहीं सकता कि मैं ज़ी टीवी पर वापस आकर कितना खुश हूं। असल में दीपाली और मैंने पहले भी साथ में काम किया है और इससे हमें काफी आसानी हुई, खासकर इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि हम दोनों मिलकर एक अच्छी टीम बनाते हैं। जहां ‘द हैप्पी आवर‘ हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा, वहीं हम सभी को हंसाने की भरपूर कोशिश करेंगे। चूंकि इस शो का एक अनोखा कॉन्सेप्ट है, तो मुझे यकीन है कि सभी को इसे देखने में मजा आएगा।‘‘

 

 

 

तो आप भी अपनी सारी फिक्र और तनाव को दूर रखने के लिए तैयार हो जाइए और अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के साथ कुछ मजेदार फ्लैशबैक पलों का आनंद लीजिए और एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाइए, जहां है ‘ऑल इज़ वेल‘ (सबकुछ चंगा), क्योंकि अब हर संडे होगा फनडे!

Comments are closed.