न्यूज़ डेस्क : बिहार की राजनीति लगातार करवट ले रही है। लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बाद चिराग पासवान ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया। वहीं, चिराग के समर्थकों ने पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर पशुपति कुमार पारस समेत पांचों बागी सांसदों के पोस्टरों पर कालिख पोती।
चिराग पासवान ने लिया बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी बागी सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके मुताबिक, पशुपति पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोपी पाया गया। ऐसे में इन सभी को पार्टी की सक्रिय सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। इस फैसले के बाद पांचों सांसद पार्टी में किसी भी तरह के फैसले लेने के अधिकारी नहीं होंगे।
Comments are closed.