राहत : अब किसी भी वितरक से भरवा सकते है अपना गैस सिलिंडर , फ़िलहाल पांच शहरों से शुरु होगी योजना

न्यूज़ डेस्क : कोरोना काल में ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा है कि अब एलपीजी ग्राहकों के पास यह तय करने का विकल्प होगा कि वे किस वितरक से एलपीजी रिफिल कराना चाहते हैं। यह योजना जल्द ही पायलट चरण में लॉन्च होगी। शुरुआत में इसका लाभ चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में रह रहे ग्राहक उठा सकेंगे।

 

 

 

 

मोबाइल एप या ग्राहक पोर्टल के माध्यम से एलपीजी रिफिल की बुकिंग करते समय ग्राहकों को इसका विकल्प मिलेगा। इसमें वितरक के प्रदर्शन की रेटिंग भी दिखाई देगी। ग्राहक एलपीजी रिफिल डिलीवरी प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के लिए लागू सूची में से किसी भी वितरक को चुन सकते हैं। इससे ग्राहकों को सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएं प्रदान करने के लिए वितरकों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

 

 

 

पहले दी थी बिना एड्रेस प्रूफ के सिलिंडर लेने की अनुमति

आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार समय-समय पर एलान करती रहती है। हाल ही में देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने बिना एड्रेस प्रूफ के भी एलपीजी सिलिंडर लेने की अनुमति दी थी। जबकि पहले जिन लोगों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता था, उन्हें रसोई गैस सिलिंडर नहीं मिलता था। अब आईओसीएल ने आम लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस पर पते की बाध्यता को खत्म कर दिया है।

 

 

 

इतनी है कीमत

मालूम हो कि इस महीने घरेलू एलपीडी सिलिंडर की कीमत में  कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये का है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में यह 825 रुपये का है। इस महीने इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1595.50 रुपये के मुकाबले इस महीने 122 रुपये सस्ता होकर 1473.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये और चेन्नई में 1603 रुपये है। 

 

 

 

ऐसे बुक करें एलपीजी सिलिंडर 

इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। देश के किसी कोने से इस नंबर पर मिस्ड कॉल से आप सिलिंडर बुक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रिफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।

 

Comments are closed.