कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए, देखिये पूरी लिस्ट

न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को पांच राज्यों में पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हैं। अभा कांग्रेस के पांच सचिवों को अलग-अलग राज्यों का प्रभारी बनाया गया है। इमरान मसूद को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है। 

 

 

 

 

इसी तरह छत्तीसगढ़ के लिए सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का को, विधायक दीपिका पांडे को  उत्तराखंड का, संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। दत्त वर्तमान में तमिलनाडु व पुडुचेरी के प्रभारी थे। उन्हें वहां से मुक्त कर दिया गया है। वहीं ब्रजलाल खाबरी को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई  है। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। 

 

Comments are closed.