पोस्टर वार : प्रधानमंत्री के खिलाफ दिल्ली में पोस्टर चस्पाने के मामले में आप का हाथ, पुलिस ने कार्रवाई की तेज़

न्यूज़ डेस्क : दिल्ली पुलिस दिल्ली में जगह-जगह प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चस्पाने के मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों की माने तो पोस्टर चिपकाने के मामले में एक राजनीतिक पार्टी का नाम सामने आ रहा है। इस पार्टी के कार्यकर्ता ने ही पोस्टर जगह-जगह चस्पाए थे। कंझावला रोड, मंगोलपुरी में पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने राजनीतिक पार्टी का नाम लिया है। इस कार्यकर्ता ने ही पोस्टर छपवाने का ऑर्डर दिया था। पुलिस ने उस रिक्शा चालक अनिल कुमार उर्फ बाबू को भी पकड़ लिया है, जिसने जगह-जगह पोस्टर चिपकाए थे। रिक्शा चालक से काफी पोस्टर व अन्य सामान बरामद किया है।  पोस्टर मामले में गिरफ्तार ज्यादातर लोगों को जमानत मिल चुकी है। ये बात सामने आई कि कुछ जगह आप कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगवाए थे। 

 

 

 

मंगोलपुरी मामले में पुलिस ने उस प्रिंटिंग प्रेस का पता लगा लिया है जिसमें पोस्टर छपे थे। पोस्टर को ग्राफिक्स करने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को किए एक ट्वीट में राजनीतिक पार्टी से जुड़े व्यक्ति अरविंद गौतम को भी जिक्र किया है। पुलिस अरविंद गौतम की तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि मंगोलपुर खुर्द व एचवाई ब्लाक में पोस्टर चिपकाने के मामले में 12 व 13 मई को 3, संपत्ति विरूपण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया था। मंगोलपुरी के कंझावला रोड पर मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन  को विदेश क्यों भेज दिया ? वाले पोस्टर चिपकाए गए थे। इन पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस व पब्लिशर का नाम नहीं था। 

 

 

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तो एक व्यक्ति सुबह चार बजे पोस्टर लगा रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधा पर पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुलतानपुर माजरा निवासी व आप कार्यकर्ता अरविंद गौतम ने मंगोलपुरी में मामता ग्राफिक्स के नाम से दुकान चलाने वाले राहुल नाम युवक को नौ हजार रुपये में पोस्टर छपवाने व लगाने को कहा था। राहुल ने पोस्टर बना कर  पंजाबी बाग निवासी व एडलाइन प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश को ई-मेल से ऑर्डर भेजा था। पुलिस ने राजेश से भी पूछताछ की है। राहुल ने पोस्टरों की डिजिटल कॉपी बनाई थी। 

 

 

 

प्रिटिंग प्रेस के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस मालिक ने भी डीडीएमए के दिशानिर्देशों को उल्लंघन किया है। ऐसे में मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जांच की जा रही है। 

 

 

 

आप कार्यकर्ता ने पोस्टर लगवाए थे

12 व 13 मई को प्रधानमंत्री के वैक्सीन वाले पोस्टर खानपुर जेजे कॉलोनी में चिपकाए गए थे। इस बाबत भी नेबसराय थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पोस्टर लगाने वाले दो आरोपी संतोष व मयंक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आप के निगम पार्षद के पूर्व प्रत्याक्षी संजय चौधरी ने ये पोस्टर लगवाए थे। उसने खानपुर एक्सटेंशन निवासी व पार्टी कार्यकर्ता मयंक को पोस्टर छपवाकर इलाके में जगह-जगह लगाने को कहा था। संजय ने व्हाट्सएप के जरिए पोस्टर की सामग्री मयंक को भेजी थी। मयंक देवली रोड स्थित प्रिंटिंग प्रेस में गया था और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक मोहित चौधरी से 4000 रुपये में 20 पोस्टर छापने को कहा था। मयंक ने संतोष को पोस्टर लगाने के लिए साथ लिया था। पुलिस संजय चौधरी व प्रिंटिंग प्रेस के मालिक मोहित चौधरी से पूछताछ करेगी। 

 

 

र्कीति नगर पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया

कीर्ति नगर थाना पुलिस ने बिहारी चौक, मानसरोवर गार्डन में पोस्टर लगाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान किराड़ी सुलेमान नगर-दो निवासी राकेश (42), नांगलोई निवासी मुरारी(45), कर्मपुरा निवासी देवेन्द्र कुमार(51), एमएस गार्डन निवासी तिलकराज छाबरा (47) और न्यू मोती नगर निवासी अनिल गुलाटी(61) के रूपन में हुई है। राकेश ऑटो चालक है और देवेन्द्र कुमार ठेकेदार है। तिलकराज छावरा प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है। पूछताछ में पता लगा कि यहां पर पोस्टर न्यू मोती नगर निवासी प्रशांत कुमार के कहने से चिपकाए। प्रशांत कुमार आप कार्यकर्ता बताया जा रहा है और वह आप कार्यकर्ता राजेश जोशी के साथ काम करता है। आप कार्यकर्ता जांच में शामिल हो गया है। 

 

Comments are closed.