तांबे और लौह अयस्क की कीमतें अभी तक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जाने क्या है कीमत

न्यूज़ डेस्क : वैश्विक स्तर पर कमोडिटी बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। मजबूत चीनी मांग और डॉलर में आई कमजोरी के कारण शुक्रवार को तांबे और लौह अयस्क की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर ने 10,253 डॉलर प्रति टन का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ और इसके साथ ही फरवरी 2011 में देखे गए पिछले रिकॉर्ड स्तर से पार चला गया। वहीं लौह अयस्क 202.65 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

 

 

इसलिए बढ़ रही कीमत

कमोडिटी बाजार से जुड़े जानकारों के अनुसार, आने वाले समय में कॉपर की कीमत में और तेजी आ सकती है। दरअसल, विश्वभर में अर्थव्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है। पड़ोसी देश चीन में औद्योगिक कॉपर की खपत बढ़ी है। इसके अतिरिक्त वैश्विक कॉपर का करीब एक चौथाई उत्पादन करने वाला चिली इसकी माइनिंग पर 75 फीसदी तक कर लगाने की घोषणा कर चुका है। इसलिए कॉपर की मांग तेजी से बढ़ी है। 

 

 

भारतीय बाजार में इतनी है कीमत

भारतीय बाजार की बात करें, तो हाजिर मांग में तेजी आने के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को तांबा की कीमत 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 776.55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 5.90 रुपये यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 776.55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 5,208 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर मांग में तेजी की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।

 

 

 

 

निकेल वायदा भी बढ़ा

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को निकेल वायदा भाव 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 1,333.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 6.20 रुपये यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 1,333.60 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,765 लॉट के लिए सौदे किए गए।

 

Comments are closed.