न्यूज़ डेस्क : रोशे इंडिया (Roche India) ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने भारत में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उसकी एंटीबॉडी कॉकटेल के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह अनुमति अमेरिका में कॉकटेल के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दाखिल किए गए डाटा और यूरोपीय संघ में कमेटी फॉर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन यूज (मानव उपयोग के लिए चिकित्सकीय उत्पादों के लिए समिति) की वैज्ञानिक राय के आधार पर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कि रोशे दुनिया के सबसे बड़े बायोलॉजिक्स उत्पादकों में से एक है।
रोशे इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘आपातकालीन इस्तेमाल की यह अनुमति मिलने के बाद रोशे वैश्विक स्तर पर उत्पादित किए जा रहे इस उत्पाद को भारत में भी आयात कर सकेता और इसे सिप्ला लिमिटेड के साथ भागीदारी के तहत भारत में वितरित किया जाएगा।’ इसका इस्तेमाल कोरोना के हल्के और मध्यम गंभीर मरीजों के इलाज में किया जाएगा। यह वयस्कों और बाल रोगियों (12 वर्ष या इससे अधिक के बच्चों को जिनका वजन कम से कम 40 किलोग्राम होगा) को दी जाएगी, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई होगी और जिनके गंभीर बीमार होने की आशंका होगी।
बयान में कहा गया कि यह एंटीबॉडी कॉकटोल अधिक खतरे वाले मरीजों के इलाज में मदद कर सकती है, इससे पहले कि उनकी स्थिति और गंभीर हो। रोशे फार्मा इंडिया के प्रबंध निदेशक वी सिंपसन इमैनुएल ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रोशे हर वह काम करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे अस्पताल में भर्ती को कम किया जा सके और मौजूदा हालात में देश की हेल्थकेयर व्यवस्था पर पड़ रहे दबाव को कम किया जा सके। रोशे इंडिया ने कहा कि यह कॉकटेल बड़े अस्पतालों और कोविड ट्रीटमेंट सेंटरों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments are closed.