चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का मोदी को संदेश भेजकर संवेदना जाहिर कर मदद की पेशकश

न्यूज़ डेस्क : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर देश में महामारी को लेकर संवेदना जाहिर की और दूसरी लहर से निपटने के लिए मदद की पेशकश की। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति शी ने पीएम मोदी को भारत में महामारी को लेकर संवेदनाएं भेजी हैं। इस संदेश में शी ने कहा है कि चीन महामारी के खिलाफ भारत को मजबूती देने के लिए समर्थन और मदद देना चाहता है। 

 

 

एक दिन पहले ही चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि कोरोना खिलाफ जंग में मदद का वादा करते हुए कहा था कि चीन में तैयार कोरोना के खिलाफ काम आने वाली वस्तुओं को भारत में तेजी से भेजा जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे लेटर में वांग ने कहा कि चीनी पक्ष “भारत के सामने आई चुनौतियों को लेकर ईमानदारी से सहानुभूति व्यक्त करता है।”

 

 

भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने इस पत्र को ट्विटर पर साझा किया जिसमें लिखा है, ”कोरोना वायरस मानवता का साझा दुश्मन है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट और साथ मिलकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। चीनी पक्ष भारत सरकार और वहां के लोगों का, महामारी से लड़ाई में समर्थन करता है।”

 

 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री वांग का यह संदेश ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों की सीमा पर पिछले एक साल से तनाव कायम है। पैंगोंग झील इलाके से सैनिकों की वापसी के बावजूद पूर्व लद्दाख के कई इलाकों में सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति नहीं बनी है। 

 

 

2019 के अंत में चीन से निकला कोरोना वायरस इस समय भारत में जकर कहर बरपा रहा है। भारत में शुक्रवार को 3.86 लाख कोरोना केस सामने आए, जोकि दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटे में मिले कुल केसों में सर्वाधिक है। इसके बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,62,976 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 31 लाख के पार चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 2,08,330 हो गई है।  

 

Comments are closed.