हरिद्वार में कहर ढा रही कोविड संक्रमण की लहर, रामदेव बोले यह हमारे खिलाफ षड्यंत्र

न्यूज़ डेस्क : हरिद्वार में कोविड संक्रमण ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। जिले में पहली बार एक साथ 1175 कोविड संक्रमित मिले हैं। वहीं चार कोविड संक्रमितों की मौत भी हुई है। अकेले विकास भवन में 14, कलक्ट्रेट में नौ और एआरटीओ कार्यालय के चार अधिकारी व कर्मचारी कोविड संक्रमित मिले हैं।

 

 

वहीं जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. चंदन मिश्रा समेत पांच चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण मिला है। जबकि भेल क्षेत्र में 48 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

 

83 संक्रमित मिलने के दावे को सिरे से नकार दिया : योग गुरु स्वामी रामदेव ने पतंजलि के तीनों संस्थानों में 83 संक्रमित मिलने के दावे को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पंतजलि के तीनों संस्थानों पर रोजाना सैकड़ों लोगों को आवागमन होता है। किसी भी संस्थान में प्रवेश करने से पहले बाहर से आए लोगों की कोविड जांच की जाती है। इनमें से कई लोग पॉजिटिव निकलते हैं। जिनको आइसोलेट कराया जाता है।

 

 

 

योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकारों को बताया कि पतंजलि, योग ग्राम और आचार्यकुलम में कोई भी कोविड संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने कहा प्रायोजित षड्यंत्र के तहत पतंजलि में कोविड संक्रमित मिलने का भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा वे जल्द ही षडयंत्र का पर्दाफाश करेंगे। 

 

 

कहा कि जब भी कोविड जांच के दौरान बाहर से आया कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचित किया जाता है। सरकार कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिए पूरा प्रयास कर रही है। संक्रमण और सुरक्षा नियमों लेकर समाज जागरुक हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में कोविड संक्रमण पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। 

 

 

हरिद्वार में कहर ढा रही कोविड संक्रमण की लहर

कोविड संक्रमण की लहर हरिद्वार में कहर ढा रही है। रुड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 334, हरिद्वार शहर में 284, बहादराबाद में 247 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में दूसरे राज्यों और जिलों के भी 171 लोग शामिल हैं। शहर में सबसे अधिक भेल में 48, शिवालिक नगर में 13, कनखल में 10, नवोदय स्कूल में आठ, दीप गंगा में पांच, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा में एक-एक संत कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

 

 

अखाड़ों में अब तक 170 संत कोविड संक्रमित मिले हैं। वहीं पतंजलि के किसी भी संस्थान में कोई नया संक्रमित नहीं मिला। तीनों संस्थानों में 83 संक्रमित मिले थे। मेला अस्पताल, जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 50 हो गई है।

 

 

 

भेल क्षेत्र में दो सप्ताह में 246 संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जिले में 2521 एक्टिव केस हैं। 21,942 लोगों के स्वैब सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 101 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। डॉ. एसके झा ने बताया कि 1908 संक्रमित होम आइसोलेशन, 337 संक्रमित कोविड केयर सेंटर, अधिकृत कोविड अस्पताल में 110, अधिकृत कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 166 संक्रमित भर्ती हैं।

 

लड़खड़ा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था : जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और मेला अस्पताल में संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 50 हो गई है। रोजाना तीनों अस्पतालों के स्वस्थ्यकर्मी कोविड की चपेट में आ रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भी पांच से दस संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में अगर स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने का सिलसिला नहीं रुका तो अस्पताल को बंद करने की नौबत आ सकती है। ऐसे में सामान्य चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर सकती है। हालांकि सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि फिलहाल अस्पतालों में  संक्रमण नियंत्रण के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

Comments are closed.