देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सरकारी डॉक्टर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बघौचघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर खालिद सोमवार दोपहर ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से लौट रहे थे. एक नहर के पास खड़े बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद वे वहीं गिर पड़े और तत्काल दम तोड़ दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की कोई वजह हो सकती है. डॉक्टर खालिद मूल रूप से कुशीनगर जिले के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश शंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. डॉक्टर खालिद तीन साल से पीएचसी बघौचघाट में तैनात थे.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.