सिटी बैंक भारत समेत 13 देशों में कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार करेगा बंद

न्यूज़ डेस्क : अमेरिकी के बहुराष्ट्रीय बैंकिंग व वित्तीय सेवा समूह सिटीग्रुप ने गुरुवार को एलान किया कि वह भारत व चीन समेत 13 देशों में कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार बंद करेगा। समूह ने यह फैसला वेल्थ मैनेजमेंट पर फोकस करने के इरादे से लिया है। वह अपना वैश्विक बैंकिंग कारोबार बढ़ाने के लिए सिर्फ चार देशों-सिंगापुर, हांगकांग, लंदन व संयुक्त अरब अमीरात पर ध्यान केंद्रित करेगा।   

 

 

 

सिटीग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेने फ्रेसर का कहना है कि भारत व चीन समेत 13 देशों में समूह को उसके स्तर का प्रतिस्पर्धी कामकाज नहीं मिल रहा था। मार्च में ही सीईओ बने फ्रेसर ने कहा कि समूह अब वेल्थ मैनजमेंट क्षेत्र पर दोगुना ध्यान देगा, जहां विकास के अवसर बेहतर हैं। 

 

 

 

समूह जिन 13 देशों से बाहर हो रहा है, उनमें से अधिकांश एशिया के हैं। इन देशों में समूह का वर्ष 2020 में कारोबार 6.5 अरब डॉलर का था। इन देशों में उसकी 224 रिटेल ब्रांच हैं और 123.9 अरब डॉलर की राशि जमा है। 

 

 

तीन गुना ज्यादा हुआ मुनाफा

यह कदम सिटीग्रुप ने किसी घाटे के कारण उठाया हो ऐसा नहीं है। उसे चालू वर्ष की पहली तिमाही में 7.9 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है, जो कि पिछले साल की तुलना में तीन गुना से ज्यादा है। हालांकि उसका राजस्व सात फीसदी घटकर  19.3 अरब डॉलर रहा। 

 

 

 

इन देशों में समेटा कामकाज

सिटीग्रुप समूह ने भारत व चीन के अलावा आस्ट्रेलिया, बहरीन, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड व विएतनाम में बैंकिंग कामकाज बंद करने का निर्णय लिया है। 

 

 

Comments are closed.