फुल ऑटोनोमस फ्लाइंग कार के कारोबार में कदम रखेगा OLA : भाविश अग्रवाल

न्यूज़ डेस्क : अप्रैल की पहली तारीख को अप्रैल फूल दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल, इस दिन बिना किसी बुरी भावना के लोग एक दूसरे के साथ शरारत और मजाक करते हैं। जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen (फॉक्सवैगन) ने हाल ही में एक मजाक किया था, जब उसने कहा कि वह कंपनी का नाम बदल रही है। अब भारत की ग्लोबल कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला ने कहा कि उसने फुल ऑटोनोमस फ्लाइंग कार के कारोबार में कदम रख दिया है। 

 

 

 

एप आधारित टैक्सी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Ola की कारों का इस्तेमाल आपने जरूर किया होगा। अब तैयार हो जाइए ओला की फ्लाइंग कार के लिए। ओला ने एलान किया है कि वह जल्द की एक ऐसी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार लेकर आ रही है जो बिना ड्राइवर के चलेगी। भारतीय कंपनी Ola उड़ने वाली कारों के प्रोजक्ट पर काम कर रही है। जिसके बाद आसमान में उड़ान भरने का आपका सपना जल्द पूरा होता दिख रहा है। Ola के मुताबिक उसने दुनिया की पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। 

 

 

 

ओला के अध्यक्ष और समूह के सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर एलान किया, “दुनिया की पहली और एकमात्र फुल ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को पेश करने पर उत्साहित हूं। इसका नाम है Ola AirPro (ओला एयरप्रो)।” 

 

 

ओला के सीईओ ने कहा, ”अब हर फैमिली भरेगी उड़ान।” इसके साथ ही ने उन्होंने कहा कि इस फ्लाइंग कार की टेस्ट फ्लाइट्स को अब कंपनी की साइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। 

 

 

ओला ने इसका एक प्रोडक्ट डेवलप्मेंट वीडियो भी जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि इस उड़ाने वाली कार को सिर्फ एक बार चार्ज करने की जरूरत होगी और फिर यह चलते-फिरते सेल्फ-चार्ज हो जाएगी। साथ ही, यह पूरी तरह से स्वायत्त (फुल ऑटोनोमस) वाहन होगा। यानी इस वाहन को कंट्रोल करने के लिए किसी पायलट या ड्राइव की जरूरत नहीं होगी। 

 

 

ओला के वीडियो के मुताबिक, यह वाहन वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) में सक्षम होगा। यानी यह हेलिकॉप्टर की तरह सीधे हवा में उड़ान भर सकता है और उतर सकता है। इसलिए इसके लिए किसी रनवे की भी जरूरत नहीं होगी। कंपनी के मुताबिक इस फ्लाइंग कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जैसा कि कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाया गया है, इसमें नुकीले प्रोपेलर ब्लेड नहीं हैं। 

 

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक अप्रैल फूल की शरारत से ज्यादा कुछ नहीं है। लेकिन ओला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी Ather Energy (एथर एनर्जी) ने इस बात पर ओला पर व्यंग्य कसने का मौका नहीं छोड़ा। Ather Energy ने ट्वीट कर कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर उनके अप्रैल फूल के मजाक की तरह न निकले।” बता दें कि ओला तमिलनाडु में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कर रही है। 

 

Comments are closed.