पिछले चार साल में विदेशों से करीब 50,975 करोड़ रुपये से ज्यादा का धन मिला देश के NGO को

न्यूज़ डेस्क : केंद्र सरकार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को पिछले चार साल में विदेशों से करीब 50,975 करोड़ रुपये से ज्यादा का धन मिला है। इसमें सर्वाधिक 19,941 करोड़ रुपये का अनुदान अमेरिका से प्राप्त हुआ है।

 

 

 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2016-17 में लगभग 18,304 एनजीओ द्वारा 15,355 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए। इसके अलावा साल 2017-18 में 18,235 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा 16,940 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त किया गया।

 

 

इसके बाद साल 2018-19 में 17,590 एनजीओ द्वारा 16,490 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए और साल 2019-20 में 3,475 एनजीओ के द्वारा 2,190 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए। मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अमेरिका से सबसे अधिक विदेशी योगदान मिला ।

 

 

 

अमेरिका से गैर सरकारी संगठनों को मिले अनुदान का विश्लेषण कुछ इस तरह है। अमेरिका से साल 2016-17 में 5,869 करोड़ रुपये, साल 2017-18 में 6,199 करोड़ रुपये, साल 2018-19 में 6,907 करोड़ रुपये और साल 2019-20 में 966 करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि देश में लगभग 22,400 गैर सरकारी संगठन हैं जो विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं।

 

Comments are closed.