न्यूज़ डेस्क : पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। एक तरफ भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है तो वहीं ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ ने रैली की और ममता और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। वहीं बांकुरा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रैली की। अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा विष्णुपुर में रोड शो निकाला। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
भाजपा की ‘रथ यात्रा’ में शामिल रही बस में तोड़फोड़
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में मंगलवार को भाजपा की ‘रथ यात्रा’ में शामिल बस में तोड़फोड़ की गई। यह घटना तब हुई जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की रैली कुछ समय पहले ही खत्म हुई थी। वहीं इस घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम इसकी भर्त्सना करते हैं। यह टीएमसी की हताशा है। उनको हार का एहसास है, इसलिए वे इस तरह का दुस्साहस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में हिंसा का जो तांडव हो रहा है उसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उनके इशारे के बिना वहां सरकार में कुछ नहीं होता। उनके निर्देशों पर ही उनकी पार्टी गुंडागर्दी पर उतर आई है।
Comments are closed.