न्यूज़ डेस्क : अकादमी अवार्डस के नामांकन की घोषणा हो चुकी है। इस बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने नामांकनों की घोषणा की। नीले रंग की ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबूसरत लग रही थीं वहीं गोल्डन रंग के सूट में निक भी काफी जच रहे थे। हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन फरवरी महीने में हो जाता है. लेकिन इस बार महामारी के कारण इसे अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बता दें साल की सबसे चर्चित और बेहतरीन फिल्मों में से सिर्फ नौ फिल्में फाइनल सिलेक्शन तक पहुंचती हैं और उनमें से टॉप पांच फिल्मों को ही नॉमिनेशन मिलता है और उनमें से एक को ऑस्कर मिलता है।
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
मरिया बकलोवा – Borat Subsequent Moviefilm
ग्लेन क्लोज – Hillbilly Elegy
ओलिविया कोलमैन – The Father
यून यू-जंग – Minari
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
साशा बैरन कोहेन – The Trial of the Chicago 7
डेनियल कालूया – Judas and the Black Messiah
लेस्ली ओडोम जूनियर – One Night in Miami
पॉल राची – Sound of Metal
लेकिथ स्टैनफील्ड – Judas and the Black Messiah
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर
कलेक्टिव
क्रिप कैंप
द मोल एजेंट
माइ ऑक्टोपस टीचर
टाइम
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट
कोलैट
A Concerto Is a Conversation
डू नॉट स्प्लिट
हंगर वार्ड
अ लव सॉन्ग फॉर लताशा
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
अनदर राउंड
बैटर डेज
कलेक्टिव
द मैन हू सोल्ड हिज स्किन
Quo Vadis, Aida?
Comments are closed.