टोक्यो ओलंपिक होगा मेरा आखिरी ओलंपिक, अब आगे नहीं लूँगी किसी ओलंपिक में हिस्सा : मैरीकॉम

न्यूज़ डेस्क : छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक उनका आखिरी ओलंपिक होगा। ओलंपिक चैनल से बातचीत करते हुए मैरीकॉम ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक मेरा आखिरी ओलंपिक होगा। यहां उम्र मायने रखती है। मैं फिलहाल 38 साल की हूं और 39 की होने जा रही हूं।’ उन्होंने आगे कहा, तीन-चार साल का समय काफी लंबा होता है। इतना तो मैं स्पस्ट कर देना चाहती हूं कि मैं 2024 में पेरिस ओलंपिक में भाग नहीं लूंगी।’

 

 

 

सुपरमॉम मैरीकॉम को कांस्य पदक

करीब एक साल बाद रिंग में उतरीं छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को (51 किग्रा) सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें अमेरिका की मुक्केबाज वर्जिनिया फुश ने हराया। ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी 37 वर्षीय मैरी ने क्वार्टरफाइनल में इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को विभाजित फैसले में पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची थीं। 

 

 

बता दें कि मैरी कॉम ने 2020 में अधिकतर समय घर में ही अभ्यास किया और डेंगू से उबरने के बाद पिछले महीने ही उन्होंने 15 दिन के लिए बंगलूरू में शिविर में हिस्सा लिया था। वह पिछले साल जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर्स के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के बाद अब वह स्पेन में बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के जरिए पहली बार रिंग में उतरी थीं।

 

Comments are closed.