न्यूज़ डेस्क : पश्चिम बंगाल में ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं त्यों-त्यों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीदी खेला करेंगी, खेला क्या होता है? मतलब पोलिंग बूथ पर कब्जा, मतदाताओं को डराना, निष्पक्ष चुनाव न होना। ये सब खेला करने की कोशिश टीएमसी करना चाहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सारी जानकारियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया है।
उन्होंने आगे कहा कि ममता दीदी ने षड्यंत्र करते हुए 128 नगर पालिका और नगर निगम में टीएमसी के नेताओं को प्रशासक नियुक्त कर दिया, संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशासक बनाकर सारी नगरपालिकाओं को अपने कब्जे में ले रखा है। इससे लगभग 2 करोड़ लोग प्रभावित होंगे।
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने जा रहा है। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, छह अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान और दो मई को परिणाम आएंगे।
Comments are closed.