ज़ी टीवी के सितारों ने जगाया वैलेंटाइन्स डे का एहसास

वैलेंटाइन्स डे यानी प्यार का उत्सव मनाने का दिन करीब है, और ऐसे में ज़ी टीवी के कुछ कलाकारों ने अपनों के साथ इस दिन को मनाने से जुड़ी कुछ यादों और अपने इस साल के प्लान के बारे में बताया।

 

 

न्यूज़ डेस्क : ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी‘ में कुलदीप का रोल निभा रहे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कहते हैं, ‘‘मैं वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट नहीं करता और प्यार को किसी एक दिन सेलिब्रेट करने में यकीन भी नहीं रखता। हालांकि, मैं अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें पोस्ट करता हूं और उसे गिफ्ट देता हूं लेकिन देखा जाए तो जो लोग अपने रिश्ते में वाकई खुश हैं, उनके लिए तो हर दिन वैलेंटाइन्स डे की तरह होना चाहिए। आखिर इसके लिए हम एक दिन क्यों चुनें? प्यार को लेकर मेरी समझ यह है कि हम हर दिन को खास, खुशनुमा और अपने पार्टनर के लिए चाहत भरा बनाएं।‘‘

 

 

‘हमारीवाली गुड न्यूज़‘ में आदित्य का रोल निभा रहे राघव तिवारी कहते हैं, ‘‘सच कहूं तो मैंने कभी वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाया, लेकिन मुझे लगता है कि यदि आपके पार्टनर के प्रति आपका प्यार और एहसास सच्चा है, तो हर दिन वैलेंटाइन्स डे है! तो हर दिन प्यार का जश्न मनाइए, ना कि साल के सिर्फ एक दिन!‘‘

 

 

‘हमारीवाली गुड न्यूज़‘ में नव्या का रोल निभा रहीं सृष्टि जैन कहती हैं, ‘‘मेरे ख्याल से प्यार को सेलिब्रेट करने का हर मौका बढ़िया होता है। मुझे ये भी लगता है कि आप जिससे प्यार करते हैं, उसके साथ तो आप हर दिन प्यार को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन्स डे भी प्यार को सेलिब्रेट करने और अपने पार्टनर के साथ खुलकर एंजॉय करने का एक और दिन है। मुझे याद है कॉलेज में वैलेंटाइन्स डे, हमारे लिए बहुत खास मौका होता था। मैं मीठीबाई कॉलेज में थी और हम लोग पूरे हफ्ते इसे सेलिब्रेट करते थे! वो बड़ा मजेदार होता था। मुझे याद है मुझे बहुत-सी चॉकलेट्स और गुलाब मिलते थे। जहां मैं इसे मिस करती हूं, वहीं मैं यह भी मानती हूं कि प्यार का जश्न तो हर दिन मनाया जाना चाहिए।‘‘

 

 

‘कुंडली भाग्य‘ में शर्लिन का रोल निभा रहीं रूही चतुर्वेदी कहती हैं, ‘‘मेरे और मेरे पति शिव के ख्याल से हमें यह बताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं है कि हम एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं! हमारे लिए तो हर दिन वैलेंटाइन्स डे है और हम हर दिन अपने प्यार और रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं। असल में हमने कभी वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाया, लेकिन हम दोनों की साथ में बहुत-सी अच्छी यादें हैं। वैलेंटाइन्स डे क्यूट है, लेकिन मैं सभी कपल्स से यह कहना चाहूंगी कि अपने प्यार को साल के एक दिन नहीं बल्कि हर दिन संजोइए और सेलिब्रेट कीजिए!‘‘

 

 

‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी‘ में समायरा का रोल निभा रहीं सपना ठाकुर कहती हैं, ‘‘मुझे लगता है वैलेंटाइन्स डे एक खूबसूरत दिन है, लेकिन साथ ही मैं यह भी मानती हूं कि हमें अपना प्यार जाहिर करने के लिए 14 फरवरी का इंतजार करने के बजाय इसे हर दिन सेलिब्रेट करना चाहिए। यदि कोई किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहता है या उसे खुश करने के लिए फूल देना चाहता है, तो आप कभी भी ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए वैलेंटाइन्स डे का इंतजार क्यों करना? मैं यह भी कहना चाहूंगी कि ऐसे बहुत-से लोग हैं, जो अपनी जिंदगी में बहुत व्यस्त हैं और उन्हें अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने का मौका ही नहीं मिलता। ऐसे लोगों के लिए वैलेंटाइन्स डे प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन है और मुझे लगता है यह वाकई खूबसूरत भी है। इस समय मैं सिंगल हूं, लेकिन जब भी मुझे कोई पार्टनर मिलेगा, तो मैं चाहूंगी कि हमारे विचार भी मिलें और हम हर दिन को वैलेंटाइन्स डे की तरह ही सेलिब्रेट करें।‘‘

 

 

‘ब्रह्मराक्षस 2‘ में कालिंदी का रोल निभा रहीं निक्की शर्मा कहती हैं, ‘‘मैंने कभी वैलेंटाइन्स डे उस तरह से नहीं मनाया, जिस तरह से इसे आमतौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। मुझे याद है हमारी टीनएज में इस दिन को लेकर कितनी दीवानगी थी और उस समय की मेरी कुछ यादें भी हैं। इन्हीं यादों में से एक उस समय की है, जब मुझे अपने स्कूल के एक लड़के ने मेरा पहला रोज़ दिया था। उस समय वो मेरा सीक्रेट क्रश था और जब उसे यह पता चला, तो उसने वैलेंटाइन्स डे पर मुझे एक छोटा-सा गुलाब दिया। हालांकि, इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी, लेकिन वो मासूमियत और उमंग भरा पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। वैलेंटाइन्स डे मेरे लिए किसी और दिन की तरह ही है और मैं चाहती हूं कि हमारे आसपास के लोग आपस में प्यार बांटते रहें। मैं अपने दर्शकों के प्यार के लिए भी उन्हें धन्यवाद देती हूं और उन सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहना चाहूंगी।‘‘

 

 

‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ में माही का रोल निभा रहीं अमनदीप सिद्धू कहती हैं, ‘‘यह यकीन करना बड़ा मुश्किल है, लेकिन मैंने वाकई अपनी टीनएज के सालों में या इसके बाद भी कभी वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाया। मैं हाई स्कूल के दिनों में लड़कों जैसी थी और कॉलेज के दौरान भी मैंने इस दिन की प्लानिंग में कोई वक्त नहीं दिया। मैं गुलाबों या गिफ्ट्स की उम्मीद भी नहीं कर रही हूं (हंसते हुए)। हालांकि मैं अपने दूसरे करीबी दोस्तों को सलाह जरूर देती थी, जब वो अपनी गर्लफ्रेंड्स या बॉयफ्रेंड्स को कुछ गिफ्ट करना चाहते थे। असल में अब भी गिफ्टिंग या अपने फ्रेंड्स के लिए सरप्राइज़ प्लान करने के मामले में सभी मुझसे सलाह मांगते हैं। जहां इस दिन हम किसी के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं, वहीं मैं अपने दर्शकों से यह कहना चाहूंगी कि वो साल भर अपना प्यार बरकरार रखें। आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।‘‘

 

 

‘अपना टाइम भी आएगा‘ में राजेश्वरी का रोल निभा रहीं तनाज़ ईरानी कहती हैं, ‘‘मेरा अब तक का सबसे यादगार वैलेंटाइन्स डे, उस समय का है जब बख्तियार ने अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर मेरे लिए इस दिन को खास बनाया था। उसने मुझे एक ड्रेस गिफ्ट किया था, जो वाकई बहुत खूबसूरत था, लेकिन उस दिन के बाद से मैं इसे कभी पहन नहीं पाई। हमने हमेशा इस दिन को अनोखे अंदाज में मनाया है। इस वैलेंटाइन्स डे पर मैंने उसे कान छिदवाने के लिए कहा है, जबकि उसे सुई से बहुत चिढ़ होती है। सच कहूं तो यही वो पल हैं, जिनके बारे में सोचकर हमें आगे चलकर खुशी मिलती है, भले ही वो हमें कितने भी अजीब लगें। मैं इस बात को पसंद करती हूं कि हम किस तरह से एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। मैं अपने सभी दर्शकों को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहना चाहूंगी।‘‘

 

 

‘तेरी मेरी इक्क जिंदगी‘ में जोगी का किरदार निभा रहे अध्विक महाजन कहते हैं, ‘‘मेरे लिए वैलेंटाइन्स डे किसी भी दूसरे दिन की तरह है। यह अपने चाहने वालों और अपने परिवार के प्रति प्यार और आभार जताने का एक और मौका होता है। तो इसकी शुरुआत मैं अपनी वैलेंटाइन यानी मेरी प्यारी पत्नी नेहा और मेरे मॉम-डैड से करता हूं जो मेरी लाइफलाइन हैं। मैं उन्हें हर वक्त स्पेशल फील कराने की कोशिश करता हूं। मेरी मॉम और डैड एक आम भारतीय मां-बाप की तरह थोड़े शर्मीले हैं, लेकिन जब भी मुझे मौका मिलता है, चाहे वो वैलेंटाइन्स डे हो या कोई और दिन, मैं उनके प्रति अपना प्यार जताकर उन्हें थोड़ा असहज जरूर कर देता हूं। हर वैलेंटाइन्स डे की तरह इस बार भी मैं शूटिंग ही करूंगा। इस बार मैं ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ की शूटिंग में व्यस्त रहूंगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी फुर्सत होकर अपनी पत्नी के साथ एक शाम गुजारूंगा। मेरी ओर से सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।‘‘

 

 

‘अपना टाइम भी आएगा‘ में रानी का रोल निभा रहीं मेघा रे कहती हैं, ‘‘प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन्स डे दुनिया भर के युवाओं को दीवाना कर देता है। इस साल वैलेंटाइन्स डे पर मैं ‘अपना टाइम भी आएगा‘ के सेट पर काम करूंगी। मुझे लगता है कि इस दिन को मनाने का यही सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि मुझे अपने काम से और अपने साथ काम करने वाले लोगों से सबसे ज्यादा प्यार है। जहां पिछले साल हम कोरोनावायरस महामारी की चपेट में थे, वहीं मुझे यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है कि इस साल हम काम कर पा रहे हैं। इस साल वैलेंटाइन्स डे पर मैं कुछ चीजें करके खुद से प्यार जताना चाहूंगी। मैं इसे खुद करना चाहती हूं और रोज की भागदौड़ से अलग रहना चाहती हूं। मैं अपने लिए फुर्सत के कुछ पल निकालना चाहूंगी। दूसरों से प्यार करने के लिए हमें खुद से प्यार करना जरूरी है और मुझे लगता है कि हम जब भी चाहें अपने चाहने वालों को खास महसूस करा सकते हैं। इस वैलेंटाइन्स डे पर मैं यही करने वाली हूं। मेरी ओर से सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।‘‘

Comments are closed.