न्यूज़ डेस्क : चीन ने गुरुवार को बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसारण पर रोक लगा दी है। चीन के मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार चीन अपनी मुख्यभूमि में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण की अनुमति नहीं देगा। जानकारी के अनुसार चीन सरकार ने यह फैसला शिनजियांग में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन को लेकर बीबीसी की कथित गलत रिपोर्टिंग के कारण लिया है।
इससे पहले फरवरी की शुरुआत में भी चीन ने शिनजियांग प्रांत में उइगुर और अन्य मुस्लिमों के लिए बनाए गए शिविरों में महिलाओं से कथित सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न की एक खबर पर बीबीसी की आलोचना की थी। चीन ने ब्रिटेन में अपने सरकारी प्रसारक सीजीटीएन का लाइसेंस रद्द किए जाने की भी निंदा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने जासूसी के आरोपों पर तीन चीनी पत्रकारों को निष्कासित किए जाने के ब्रिटेन के कदम पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
Comments are closed.