न्यूज़ डेस्क : आईपीएल 2021 की नीलामी की लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट गुरुवार को जारी हो गई। 18 फरवरी को होने वाली इस बार की नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल होंगे।
बेस प्राइस कुल भारतीय विदेशी
दो करोड़ रुपये 10 2 8
1.5 करोड़ रुपये 12 – 12
एक करोड़ रुपये 11 2 9
75 लाख रुपये 15 – 15
50 लाख रुपये 65 13 52
Comments are closed.