इस्राइल दूतावास ब्लास्ट, जैश-उल-हिंद संगठन और गुलाबी दुपट्टे की हो रही जांच

न्यूज़ डेस्क : ईरान के नागरिकों से हो रही पूछताछ , दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे कुछ ईरानियों से पूछताछ कर रही है। जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें वे भी शामिल हैं, जिनका वीजा समाप्त हो चुका है।

 

 

एनएसजी की टीम ने घटनास्थल पर की जांच

नई दिल्ली में इस्राइल दूतावास के पास ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम तैनात की गई है। शनिवार को टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने 26 जनवरी के हिंसा मामले के सिलसिले में लाल किला क्षेत्र की जांच की।

 

 

गुलाबी दुपट्टे की भी होगी जांच

इस्राइल दूतावास के पास जहां धमाका हुआ था वहां से बरामद लिफाफे और जले हुए पिंक कलर के दुपट्टे की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में 3डी मैपिंग भी कराई है। एफएसएल की टीम ने भी मौके से आज कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दो ईरानी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों का दावा है कि बम धमाके से पूर्व दो संदिग्ध कैब से आते देखे गए थे। स्पेशल सेल की टीम ने एफआरआरओ से पिछले एक माह के दौरान ईरान से आए यात्रियों के आने-जाने वाले नागरिकों का डाटा मांगा, पुलिस को आशंका है कि धमाके में ईरानी कनेक्शन हो सकता है। स्पेशल सेल, एनआईए और एनएसजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 

 

 

कल के हमले के बाद इस्राइल राजदूत ने बयान जारी कर भारत पर जताया भरोसा

इस्रायल के राजदूत रॉन मलका ने आज अपने एक बयान में कहा कि, जांच चल रही है, घटनास्थल से सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं। भारत और इस्रायल के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। अभी हमें लगता है कि ये एक आतंकवादी हमला है, जिसका निशाना इस्राइल दूतावास था। मलका आगे बोले, कल जब ये हमला हुआ तब हमने भारत और इस्रायल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ मनाई। तो हो सकता है कि ये सिर्फ एक इत्तेफाक ना हो। सभी विकल्पों की जांच की जा रही है। हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय अधिकारी भारत में इस्रायल के प्रतिनिधियों की रक्षा करने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी वो कदम उठाएंगे और इसके लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें ढूढेंगे।

 

Comments are closed.