Alt Balaji की वेब सीरीज “मैं हीरो बोल रहा हूँ” में मशहूर डॉन की भूमिका में नज़र आएंगे अर्सलान गोनी

न्यूज़ डेस्क : ‘मैं हीरो बोल रहा हूँ ’ एक गैंगस्टर के जीवन पर आधारित कहानी है जोकि ९० के दशक के बैक ड्राप को दर्शाता है और ये सीरीज Alt Balaji में रिलीज़ होगी। अर्सलान गोनी इस सीरीज़ में मुखिया भूमिका निभा रहे।  

तो वही इस सीरीज को लेकर अर्सलान गोनी ने कहा, “मैं एक डॉन की भूमिका निभा रहा हूँ, जो एक ग्रे शेडेड किरदार है। वह बहुत ही सनकी, जोर से बोलने वाला और बड़े समय का संकटमोचक है। इस किरदार को निभाना बहुत दिलचस्प था क्योंकि इससे पहले मैंने कभी इस तरह के किरदार नहीं निभाए है। इस किरदार को निभाते समय मुझे पूरी तरह से क्रिएटिव आजादी दी गयी थी, उसके लिए मैं पूरी तरह से धन्यावद करता हूँ, मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ लूथर का । ”  

तो वही अगर अर्सलान के वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में वेब सीरीज ‘हक से 2’ में अपने किरदार के लिए दर्शकों से ख़फ़ी प्यार मिला। अर्सलानओटीटी प्लेटफार्मों की दिशा में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे है, 2017 में अपनी पहली फिल्म के बाद अर्सलान को वेब सीरीज में ख़फ़ी पसंद किया जा रहा है। जैसा कि पहले कहा गया है, अर्सलान एक कंटेंट ड्रिवेन आर्टिस्ट और उनके द्वारा चुनी गई भूमिकाओं में उन्हें दर्शकों में बहुत पसंदिता कलाकार बनाती है।

Comments are closed.