नासिकः महाराष्ट्र के नासिक की 11 साल की एक ‘ब्रेन डेड’ लड़की ने राज्य में तीन रोगियों को नया जीवन दिया है. उसके हृदय, जिगर और गुर्दे को यहां से मुंबई, पुणे और सोलापुर ले जाया गया. दरअसल, लड़की के परिवार के लोगों ने उसके शरीर के मुख्य अंग दान करने का सामूहिक रूप से फैसला लिया था.
उसकी दूसरी किडनी एक जरूरतमंद रोगी को मुहैया करायी गई जबकि आंखें शहर के दो लोगों को दी गई. उसका हृदय भारी बारिश के बीच मुंबई ले जाया गया और सात साल के लड़के में प्रतिरोपित किया गया. सिन्नार तालुका स्थित पंधुरली गांव निवासी छठी कक्षा की तेजश्री शेलके को यहां अडगांव के वसंतराव पवार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया था.
दरअसल, वह 15 सितबर को स्कूल में अचानक गिर गई थी. चिकित्सकों ने मंगलवार को यह घोषणा की थी कि उसके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है.
News Source: zeenews.india.com
Comments are closed.