न्यूज़ डेस्क : कोरोना के जनक व सबसे पहले उसे काबू में करने वाले चीन में एक बार फिर महामारी का संक्रमण तेज हो रहा है। देश के उत्तर-पूर्व के दो शहरों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद करीब 30 लाख लोगों के लिए फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। माना जा रहा है कि एक संक्रमित सेल्समैन के कारण इन इलाकों में कोरोना फैला।
चीन ने मोटे तौर पर कोरोना पर काबू पा लिया था, लेकिन बीते कुछ सप्ताह में इसके संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस कारण वहां एक बार फिर लॉकडाउन, यात्रा पाबंदी व बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
जिलिन प्रांत में 109 नए केस
सोमवार उत्तर-पूर्वी जिलिन प्रांत के दो शहरों में 109 नए कोरोना मरीज मिले। इसके बाद इन दोनों शहरों की 30 लाख से ज्यादा आबादी के लिए फिर लॉकडाउन कर दिया गया। इन्हें मिलाकर चीन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में 1.90 करोड़ से ज्यादा लोगों घरों में कैद कर दिया गया है। प्रत्येक तीन दिन में एक बार खाने-पीने का सामान लेने जाने की छूट दी जा रही है।
बताया गया है कि एक संक्रमित सेल्समैन ने उक्त दोनों शहरों की यात्रा की थी, उसके बाद वहां तेजी से कोरोना फैला। इसीलिए लॉकडाउन करना पड़ा। इस सैल्समैन ने हेल्थकेयर वर्कशॉप आयोजित की थी और अधेड़ व बुजुर्ग लोगों से मुलाकात कर उन्हें कथित तौर पर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं के बारे में बताया था। चीन सरकार अब इसे लेकर जांच कर रही है। यह सेल्समैन एसिम्टोमैटिक था और चीन के हेलियोजियांग प्रांत का रहने वाला है। इसी प्रांत में पिछले दिनों कोविड-19 केस बढ़ने के कारण आपातकाल लगाया गया था।
Comments are closed.