33 सालों में इतना बदला हेमा मालिनी का लुक, सामने आई बेटी के साथ Cute Photo

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी जल्द ही नानी बनने वाली हैं. उनके बड़ी बेटी ईशा देओलप्रेग्नेंट हैं और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एन्जॉय कर रही हैं. ईशा ने सोमवार को अपनी मां के साथ एक 33 साल पुरानी तस्वीर साझा की है, इसमें मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं. फोटो में हेमा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, उनकी गोद में बैठी ईशा देओल क्यूटली पोज करती नजर आ रही हैं. ईशा ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह 1984 में ली गई, जब उनकी उम्र तकरीबन 3 साल थी, जबकि हेमा 35-36 साल की.

गौरतलब है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की गिनती बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और चर्चित सेलेब्स में की जाती है. दोनों की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी. तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनो के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे.

हालांकि, इनकी नजदिकियां फिल्म ‘शोले’ (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी. उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजीता) हैं.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.