न्यूज़ डेस्क : इंदौर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां से आए दिन कोई न कोई अपराध और सनसनीखेज वारदात की खबर आ ही जाती है। अभी गुरुवार को ही एक बदमाश ने शहर की पुलिस को ललकारा। दरअसल, गुरुवार की देर रात को इंदौर के कान्यकुब्ज कॉलोनी में एक बदमाश अपना चेहरा ढके बिना पहुंच गया और एक बिल्डर के घर के बाहर पिस्टल से फायर कर दिया।
पुलिस को बदमाश की चुनौती
इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। साथ ही यह भी चर्चा है कि बदमाश ने घटना को अंजाम देने से पहले अपना चेहरा ढका नहीं था। इसका यह मतलब निकाला ज रहा है कि वह पुलिस प्रशासन को खुलकर चुनौती दे रहा है कि उसे पकड़े जाने का डर नहीं है।
बेखौफ होकर चलाई गोली
कान्यकुब्ज नगर कॉलोनी में बिल्डर दिलीप यादव के परिवार सहित रहते हैं। देर रात गुरुवार को फायरिंग की तेज आवाज सुनकर वह और उनके परिवार के लोग बाहर आए। उन्होंने देखा कि पिस्टल से चलाया गया कारतूस पड़ा हुआ है। ऐसे में उन्होंने तुरंत ऐरोड्रम थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने देखा कि एक अनजान शख्स अपना चेहरा ढके बिना ही उनके घर के बाहर आया और पिस्टल निकालकर बेधड़क फायर कर दिया। इसके बाद वह वहां से आराम से चला गया।
बिल्डर की नहीं है किसी से दुश्मनी
पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकता है कि आरोपी किसी और जगह हमला करने के इरादे से आया हो और उसने गलतफहमी में बिल्डर के घर के बाहर ही फायर कर दिया हो। पुलिस को यह आशंका इसलिए भी है क्योंकि बिल्डर ने बताया कि वे फायर करने वाले शख्स को नहीं जानते और उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है।
सभी पहलुओं को जांच रही पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मामले में इलाके के लोगों से पूछताछ भी की, जिससे आरोपी के गाड़ी के नंबर का पता चल चुका है। अब उसके हुलिये और गाड़ी के नंबर के आधार पर उसकी तलाश जारी है। साथ ही इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अब यह जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं बिल्डर का किसी से लेनदेन को लेकर विवाद तो नहीं था। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Comments are closed.