पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन किया। लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ धीरज मेहरोत्रा द्वारा लिखी गयीं दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डा सहगल ने नॉलेज शेयरिंग के माध्यम से स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में डा. मेहरोत्रा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

 

 


अकादमिक प्रचारक और लखनऊ के पूर्व कंप्यूटर शिक्षक डॉ मेहरोत्रा को भारत के राष्ट्रपति द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया है। वह  6० से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं। डॉ मेहरोत्रा एक शिक्षक-प्रशिक्षक भी हैं तथा एक्सपेरीमेंटल लर्निंग, एनएलपी, ऑग्मेन्टेड रियलिटी, एआई एंड मशीन लर्निंग तथा क्लासरूम मैनेजमेंट जैसे विषयों पर पूरे भारत में कार्यशालाएं आयोजित करते रहे हैं।

Comments are closed.