आइल ऑफ मैन : पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. आनंद ने शनिवार रात हुए पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के मार्क एसरमैन, जबकि हरिका ने इंग्लैंड के ओयामा अकितो को हराया. सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने 46 चाल में जीत दर्ज की. आनंद दूसरे दौर में जर्मनी के लैंपर्ट जोनास से भिड़ेंगे.
हरिका ने पुरुष प्रतिद्वंद्वी को हराया
दूसरी तरफ दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने भी सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वी को हराया. वह दूसरे दौर में जर्मनी के फिडे मास्टर बाबर माइकल से भिड़ेंगी. भारत के एसपी सेतुरमन, विदित संतोष गुजराती, बी अधिबान और वैशाली आर भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.