न्यूज़ डेस्क : देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही प्लास्टिक के कप नदारद हो जाएंगे। इनकी जगह अब कुल्हड़ में ही चाय मिलती दिखेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को इसकी घोषणा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब देश के हर रेलवे स्टेशन पर चाय प्लास्टिक कप के बजाय इको फ्रेंडली कुल्हड़ों में बेची जाएगी।
गोयल राजस्थान के अलवर जिले में ढीगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के तहत आने वाले नए इलेक्ट्रिफाइड ढीगवाड़ा-बांदीकुई सेक्शन के उद्घाटन के मौके पर आयोजित किया गया था।
रेल मंत्री ने कहा कि अभी देश के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जा रही है। भविष्य में हमारी योजना है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर केवल कुल्हड़ में ही चाय बेची जाए। यह पहल प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में रेलवे का योगदान होगी। एक ओर जहां कुल्हड़ से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। वहीं दूसरी ओर इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने 15 साल पहले रेलवे स्टेशनों पर ‘कुल्हड़’ की शुरुआत की थी, लेकिन प्लास्टिक और पेपर के कपों ने चुपके से कुल्हड़ की जगह हथिया ली। वर्तमान में ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर पेपर के कप में चाय बेची जा रही है, जो एक तरफ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक और पेपर के कप पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Comments are closed.