न्यूज़ डेस्क : कोरोना काल में विपरित हालातों के बीच देश से बाहर आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन सफल रहा। खाली स्टेडियम और बायो बबल के बीच खेलना खिलाड़ियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। तय समय से छह माह बाद हुए इस टूर्नामेंट के खत्म हो जाने के बाद अगले सीजन की सुगबुगाहट भी अभी से शुरू हो चुकी है।
आठ की जगह नौ टीम?
साल 2021 यानी टूर्नामेंट का 14वां सीजन बेहद अलग होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले सीज न फ्रैंचाइजियों संख्या आठ की जगह नौ करने पर विचार कर रहा है। इस बारे में सभी टीम को भी इशारा कर दिया गया है। बोर्ड का मकसद लॉकडाउन की वजह से हुई आर्थिक क्षति को संतुलित करना है।
अहमदाबाद हो सकती है नई फ्रैंचाइजी
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया है। मोटेरा का पुनर्निमाण करते हुए दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार कर दी गई। खेल परिसर अत्याधिनुक सुविधाओं से लैस है। बोर्ड के सचिव जय शाह भी इसी राज्य से आते हैं, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा कि नौवीं फ्रैंचाइजी अहमदाबाद होगी।
इंग्लैंड के दौरे से भारत में क्रिकेट की वापसी
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि 2021 का आईपीएल हिंदुस्तानी सरजमीं पर ही होगा। आईपीएल खत्म होते ही भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। फिर जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के दौरे से भारत में क्रिकेट की वापसी होगी। फिर अप्रैल में यानी महज पांच माह बाद ही आईपीएल का बिगुल बज जाएगा।
जनवरी में होगी नीलामी?
आमतौर पर आईपीएल ऑक्शन दिसंबर के महीने में होती है, लेकिन इस बार कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन देरी से हुआ है, इसलिए अगले सीजन की नीलामी जनवरी 2021 में आयोजित हो सकती है। हालांकि अब तक किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान या इन खबरों पर सफाई नहीं आई है।
Comments are closed.