कोरोना के जनक चीन ने कोरोना से बचाव के लिए भारत समेत कई देशों के लोगों की यात्रा पर लगाई रोक

 न्यूज़ डेस्क : पूरी दुनिया को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दलदल में धकेलने वाला चीन अब खुद ही इससे चिंतित हो गया है। चीन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण भारत समेत कई देशों के लोगों के अपने देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में चीनी दूतावास ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चीन ने जिन देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें भारत के अलावा ब्रिटेन, बेल्जियम और फिलीपींस भी शामिल हैं।

 

 

चीनी दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास देश में उपर्युक्त श्रेणियों के धारकों के लिए स्वास्थ्य घोषणा पत्र पर मुहर नहीं लगाएंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण चीन ने भारत, ब्रिटेन, बेल्जियम और फिलीपींस के लोगों के प्रवेश पर अपने यहां अस्थायी रोक लगा दी है। वहीं अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के यात्रियों को अतिरिक्त स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट पेश करनी होगी। चीन ने ब्रिटेन से यात्रा करने वाले गैर चीनी नागरिकों के वीजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। भले ही वे वैध वीजा और निवास परमिट रखते हों।

 

 

सूत्रों ने बताया कि चीनी दूतावास द्वारा भारत समेत कई देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक अस्थायी है। संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए वीजा निलंबन की कार्रवाई केवल मौजूदा समय के लिए है। जल्द इसमें बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। 

 

 

ठंड की दस्तक के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते चीन चिंतित है। इसी के चलते उसने भारत समेत कई देशों के लोगों के आने पर रोक लगाई है। वहीं भारत सरकार चीन से भारतीयों की आवश्यक यात्रा को आसान बनाने के लिए बातचीत कर रही है। 

 

बता दें कि मार्च में चीन ने महामारी के जवाब में विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन ने 6 नवंबर से संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और थाईलैंड के सभी यात्रियों को कोरोना जांच और कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी के लिए एक रक्त परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। चीन ने रोक हटाते हुए 28 सितंबर को वैध निवास परमिट वाले सभी विदेशियों को प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद भारत समेत कई देशों के यात्रियों के आने पर फिर से रोक लगा दी है। 

 

Comments are closed.