हरियाणा : प्राइवेट नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण का विधेयक विधानसभा में पारित

न्यूज़ डेस्क : हरियाणा में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का विधेयक विधानसभा में पारित हो गया है। इस विधेयक को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में पेश किया।

 

 

कमजोर वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती में उम्र की छूट

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब इस वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती के दौरान उम्र में पांच साल की छूट मिलेगी।

 

सीएम मनोहर लाल ने सदन में यह घोषणा की है। विधायक रामकुमार गौतम ने यह सवाल पूछा था। प्रदेश में हजारों युवाओं को इसका फायदा होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़ा।

 

 

कोई फीस नहीं, योग्यता के बूते खेलो इंडिया खेलेंगे खिलाड़ी

अगले साल पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया-2021 गेम्स में किसी भी खिलाड़ी से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी। इस गेम्स में योग्यता के दम पर ही खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के राजयमंत्री संदीप सिंह ने इस बात को साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या कंपनी खेलो इंडिया 2021 के नाम पर खिलाड़ियों से किसी भी तरह की फीस की डिमांड करती है तो उसकी शिकायत खेल विभाग में की जा सकती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से खेलो इंडिया-2021 गेम्स से जुड़ी कुछ शिकायतें उनके पास पहुंची हैं। जिनमें बताया गया है कि कुछ व्यक्ति खिलाड़ियों व एथलीट्स को इस आयोजन में भागीदारी दिलवाने के नाम पर उनसे फीस की मांग कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि यदि खिलाड़ी इन गेम्स में भाग लेने संबंधी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो खेल विभाग के जिला कार्यालय में अधिकारियों से संपर्क कर निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया-2021 गेम्स के आयोजन का मकसद खिलाड़ियों को अपना टैलेंट साबित करने के लिए एक बेहतर मंच देना है। इन खेलों का हरियाणा से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसे पूरी दुनिया देखेगी।

 

 

मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों और विभाग के बीच कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए खेल विभाग द्वारा खेलो हरियाणा मोबाइल ऐप शुरू किया जाना है। खिलाड़ी इस ऐप को डाउनलोड कर आसानी से देख सकेंगे कि उनके आसपास कौन सा स्टेडियम है। उस स्टेडियम में खिलाड़ी जाकर आसानी से अभ्यास कर सकेंगे। इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं एवं योजनाओं की जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होगी। साथ ही इस एप के जरिये महिला खिलाड़ी अपनी किसी भी समस्या को सरकार व खेल विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

 

Comments are closed.