मुंबई पुलिस ने अर्णव गोस्वामी को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क : रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी  को मुंबई पुलिस ने आज सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया ।  रिपब्लिक चैनल का दावा है कि अर्णव को उस मामले में गिरफ्तार किया गया है जो पहले ही बंद किया जा चुका है ।

 

गोस्वामी को 53 साल की एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है । बताया जा रहा है कि डिजाइनर अनवर नाईक और उनकी मां कुमुद मइक की कथित आत्महत्या के मामले में उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

 

मई 2008 में आत्महत्या से पहले लिखे एक खत में अनवाय नायक ने आरोप लगाया था कि  वह और उसकी  मां ने रिपब्लिक नेटवर्क के स्टूडियो का इंटीरियर डिजाइन कराने के बाद भुगतान नहीं किया था ।  फिलहाल पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहित ने अर्णव के गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि अर्णव को अलीबाग ले जाया जा रहा है और बाद में स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा ।

 

गैर कांग्रेसी सभी दलों ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है और अभिव्यक्ति की आजादी पर चोट बतलाया है ।

Comments are closed.